img-fluid

गाजा पर इजरायली हमलों में 25 फिलिस्तीनियों की मौत, एक ही घर के जिंदा जले 11 लोग

  • April 23, 2025

    गाजा। गाजा (Gaza) में हालात हर पल बद से बदतर होते जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह एक बार फिर तबाही और मातम लेकर आई। इजरायली हमलों (Israeli attacks) में कम से कम 25 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें 11 लोग खान यूनिस (khan younis) में एक ही घर में जलकर मर गए। यह आग इजरायली हवाई हमलों (Israeli air strikes) की वजह से लगी।


    गाजा सिटी (Gaza City) के पश्चिमी हिस्से में हवाई हमले में एक घर में 11 लोगों की जिंदा जलने जान चली गई, इसमें एक पति-पत्नी और उनके मासूम बच्चे भी शामिल थे। स्थिति और भी भयावह तब हो गई जब जबालिया नगर पालिका के गैराज पर हवाई हमले किए गए, जिससे मलबा हटाने वाले ट्रक और बुलडोजर भी तबाह हो गए। इससे राहत और बचाव कार्यों को भारी झटका लगा है।

    अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, राफा के उत्तरी हिस्से में कई परिवार अब भी फंसे हुए हैं। इज़रायली सेना ने रेड क्रॉस की गाड़ियों को उन इलाकों में जाने से रोक दिया है, जिससे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना मुश्किल हो गया है।

    अस्पतालों में दम तोड़ते घायल
    लेकिन अस्पतालों में हालात इतने बदतर हैं कि इलाज की जगह अब वहां मौतें हो रही हैं। घायलों को दवा, ऑक्सीजन या प्राथमिक इलाज तक नहीं मिल पा रहा। डॉक्टरों के पास संसाधन नहीं हैं, न ही पर्याप्त स्टाफ। ऐसे में कई जख्मी बिना आवाज़ किए ही इस दुनिया से विदा ले रहे हैं।

    गाजा में सिर्फ बम नहीं, अब इलाज की कमी भी लोगों को निगल रही है। यह एक मानवीय त्रासदी है, जिसका अंत फिलहाल कहीं नजर नहीं आ रहा।

    Share:

    पाकिस्तान में भिखारियों की संख्या हुई 2.2 करोड़, सालाना कमाते हैं 42 अरब, सऊदी ने 4700 को निकाला बाहर

    Wed Apr 23 , 2025
    इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ (Defence Minister Khawaja Mohammad Asif) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने 4,700 से अधिक पाकिस्तानी भिखारियों (Pakistani Beggars) को वापस भेजा है। ये लोग कथित तौर पर फर्जी वीजा और उमराह या हज के बहाने सऊदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved