इंदौर (Indore)। शहर की लगभग 22 कालोनी और बहुमंजिला भवनों में डेंगू बुखार के 25 नए मरीज सामने आए हैं। पिछले 48 घंटों की मेडिकल रिपोर्ट में डेंगू बुखार के आंकड़े छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। इस साल लगभग 9 माह में कल शाम तक डेंगू बुखार पीडि़तों की संख्या 206 तक जा पहुंची है। नए 25 मरीजों में 21 साल से लेकर 76 साल तक के मरीज हैं, जिनमे 17 पुरुष व 8 महिलाएं हैं। राहत की बात यह है कि इनमें कोई बच्चा शामिल नहीं है। लगभग 9 महीनों में मिले 206 मरीजों में 129 पुरुष और 78 महिलाएं हैं। इसी संख्या में 23 बच्चे भी शामिल हैं।
सिर्फ 27 दिनों में 119
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस बार बारिश के मौसम के चलते जुलाई में 24 और अगस्त माह में 26 मरीज मिले थे, मगर सितंबर माह में डेंगू पीडि़तों की संख्या सिर्फ 27 दिनों में 119 तक जा पहुंची है, जिनमें 81 पुरुष और 38 महिला मरीज हैं। कुल मिलाकर सितंबर माह में डेंगू ने पिछले 8 महीने में मिले मरीजों का रिकार्ड तोड़ दिया है।
इन इलाकों में मिले 25 नए मरीज
जिन नए इलाको में 25 नए मरीज मिले हैं, उनमें छावनी, माणिकबाग, गणेशपुरी, खजराना, मनीषपुरी, मूसाखेड़ी, बर्फानीधाम, अभिनव नगर, तीन इमली, पुष्प नगर, बीसीएम हाइट्स, 114 स्कीम, सिद्धराम कॉलोनी, जीपीओ, वंदना नगर, रानीपुरा, भंवरकुआं, भोलाराम नगर, विजय नगर, बर्फानी गणेश नगर, अनंतपुरी, इंद्रपुरी, सुंदरबाग, राजन नगर, शिवराम कालोनी और कुछ बहुमंजिला भवन शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved