दीपावली की त्योहारी छुट्टियां खत्म होते ही
इंदौर। दो दिन में डेंगू (Dengue) के 25 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं दीपावली का त्योहार निपटते ही कोरोना के 7 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पिछले 5 सालों में पहली बार नवंबर महीने की शुरुआत में डेंगू बुखार के इतने मरीज मिल रहे हैं, वरना अक्टूबर माह खत्म होते-होते डेंगू की रफ्तार कम पड़ जाती थी। दीपावली के बाद डेंगू (Dengue) व कोरोना मरीज के नए आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग को चौंका दिया है।
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल (Malaria Department Officer Daulat Patel) के अनुसार 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक, यानी 7 दिनों में डेंगू के सिर्फ 15 मरीज ही मिले थे। तब विभाग का मानना था कि हमेशा की तरह ठंड का मौसम शुरू होते ही डेंगू मरीजों की संख्या घटने लगी है, मगर पिछले दो दिन में यानी 7 और 8 नवंबर को 16 नए डेंगू (Dengue) पीडि़त मिले हंै। इस तरह 8 तारीख,यानी कल तक डेंगू (Dengue) पीडि़तों की संख्या 844 तक पहुंच गई है, जबकि 31 अक्टूबर तक 804 मरीज थे। 6 नवंबर तक मरीजों की संख्या 819 थी।
मेडिकल कॉलेज डीन का दावा सही निकला
इस मामले में मेडिकल कॉलेज (Medical College) के डीन संजय दीक्षित (Dean Sanjay Dixit) का दावा सही निकला। 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक, यानी 1 हफ्ते में जब डेंगू (Dengue) मरीजों के आंकड़े कम होते देखकर स्वास्थ्य विभाग डेंगू (Dengue) वायरस के कमजोर पडऩे का दावा कर रहा था, तब डीन ने कहा था कि डेंगू के कम मरीज मिलने के पीछे 2 वजह हैं। पहली तो यह कि मैक्रोपैथोलॉजी लैब में डेंगू (Dengue) मरीज के सैम्पल्स की जांच करने वाली किट खत्म हो गई थी, जिसकी वजह से 2 दिन सैम्पल्स की जांचें अटक गई थी। वहीं दूसरा सबसे बड़ा कारण यह था कि दीपावली के त्योहार के चलते छुट्टियों के कारण सैम्पल कम आ रहे थे।
कोरोना के 1 दिन में 7 नए मरीज
इधर दीपावली का त्योहार निपटते ही कल कोरोना (Corona) के 7 नए मरीज मिलने की खबर ने प्रशासन सहित शहरवासियों को भी चौंका दिया है, क्योंकि त्योहार के चलते बाजार से लगाकर बस्तियों में मौजूद भीड़ कोरोना गाइड लाइन के नियमों को जिस तरह नजरअंदाज कर रही थी, उससे यही लग रहा था कि त्योहार के बाद कहीं कोरोना के मरीज फिर न बढऩे लगें। आखिरकार सबकी आशंका सही निकली।
जांच का स्तर बढ़ाएगा प्रशासन
दीपावली के बाद कोरोना (Corona) खतरे के मद्देनजर प्रशासन द्वारा अब कोरोना जांच का स्तर बढ़ाया जाएगा। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना (Corona) के लक्षण नजर आएंगे तो तुरंत उसकी जांच की जाएगी और पहले की तरह सतर्कता बरती जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved