• img-fluid

    शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन पर भाजपा विधायक देंगे 25 लाख का इनाम

  • June 08, 2021

    सतना। मैहर से भाजपा विधायक (BJP MLA from Maihar) अपने नित नए बयानों से सुर्खियों पर बने रहते हैं। वो बख़ूबी जानते हैं कि लाइमलाइट में कैसे बने रहना है। इस बार उन्होंने सबसे पहले 100 फ़ीसदी टीकाकरण कराने वाली अपनी विधानसभा क्षेत्र की 3 ग्राम पंचायतों को गांव के विकास के लिए 10-10 लाख रुपए देने का एलान किया है। साथ ही विधायक ने मैहर नगर पालिका को भी शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन पर 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है।



    मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि सभी मैहरवासी को प्रणाम करता हूं। एक निवेदन करता हूं कि कोरोना महामारी का बचाव सिर्फ वैक्सीन है। वैक्सीन के अफवाहों में न पड़ें क्सीन ही जीवन बचाएगी। तमाम ग्राम पंचायतों से अपील और प्रार्थना करता हूं, हमारे जो बुजुर्ग हैं… हमारे से किसान भाई हैं… मजदूर भाई हैं उनसे मैं अपील करता हूं अफवाहों में न पड़ें। सभी लोग मिलकर घर परिवार के साथ वैक्सीन लगवाएं। साथ ही तमाम जनप्रतिनिधियों से भी अपील है कि जो अपनी ग्राम पंचायत में नम्बर एक दो.. तीन नम्बर ग्राम पंचायत में 100 परसेंट वैक्सीन लगवायेगा उसके लिए 10-10 लाख रुपये का इनाम गांव के विकास के लिए दूंगा और साथ ही मैहर नगर पालिका जिस दिन 100 परसेंट वैक्सीन लगवा देगी… नगर पालिका को भी 25 लाख रुपया मैहर के विकास के लिए दिया जाएगा।

    Share:

    दुर्लभ वन्य-प्राणी पेंगोलिन के स्केल्स की तस्करी के 2 आरोपी गिरफ्तार

    Tue Jun 8 , 2021
    भोपाल। वन्य-प्राणी पेंगोलिन (wild animal pangolin) के शिकार और उसके अवयवों के अवैध परिवहन एवं अवैध व्यापार में लिप्त फरार 2 आरोपी मंगलवार को गिरफ्तार किये गये। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) श्री आलोक कुमार ने बताया कि स्टेट टाइगर फोर्स (एसटीएसएफ) भोपाल और टाइगर स्ट्राइक फोर्स जबलपुर की संयुक्त कार्रवाई में फरार आरोपी इरफान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved