इंदौर। अगले माह 1 मार्च से शुरू होने वाले 2 दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अब तक इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, रतलाम, नीमच व झाबुआ में लगभग 25 उद्योग भूमिपूजन और शुभारम्भ के लिए तैयार हो चुके हैं। औद्योगिक विकास केंद्र के अनुसार भूमिपूजन और निवेश करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के अनुसार जिनका भूमिपूजन होना है, यह सारे उद्योग फ़ूड प्रोसेसिंग, यानि खाद्य प्रसंस्करण, प्लास्टिक, फार्मास्यूटिकल्स, मेडिकल डिवाइस, टेक्निकल, टेक्सटाइल्स, एडवांस कार्बन ऑक्सीजन सिलेंडर, पैकेजिंग, डिटर्जेंट, कपड़े परिधान के प्रोडक्शन से जुड़े हुए हैं। अभी तक सबसे ज्यादा निवेश के प्रस्ताव उज्जैन के लिए आए हैं।
उज्जैन में निवेश करने वाले
इनमें से उज्जैन में निवेश करने वाले उद्योगों में यह शामिल हैं। आरपीएसपीएल, सुधाकर पीवी प्रोडक्ट्स, श्रीनिवास फार्माकेम पॉलीमर्स मेडिकल डिवाइस, आरआरईएस इंडिया, एचसी लाइफ लाइन, वन सुशी, बायोलाइन, या-सेन इंडिया, विरोहना हेल्थ।
इंदौर में 2 का भूमिपूजन, 2 की शुरुआत
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 4 उद्योगों में से 2 उद्योगों का भूमिपूजन होगा, जिसमें मोहनी हेल्थ एंड हाईजीन और जेनिथ ड्रग्स शामिल हैं। इसके अलावा प्रतिभा पेकवेल और एमपीएडी इन दोनों पैकेजिंग कम्पनियों की शुरुआत होगी । उज्जैन, इंदौर के अलावा देवास, रतलाम, झाबुआ, धार, नीमच के इंडस्ट्री एरिया में क़ई उद्योगों का वर्चुअली भूमिपूजन होगा। कॉन्क्लेव के दौरान कल तक एमपीआईडीसी के पास संभागीय सीमा में बने इंडस्ट्रियल एरिया में निवेश करने वाले कई उद्योगों के प्रस्ताव फायनल हो चुके है। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अभी 72 घण्टों में क़ई सारे अन्य उद्योग भी निवेश के लिए शामिल हो सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved