img-fluid

25 लड़कियां और 100 लोग… फार्महाउस से आ रही थीं आवाजें, पुलिस पहुंची तो नजारा देख दंग रह गई

May 20, 2024

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रविवार को फार्महाउस के भीतर का नजारा देख पुलिस दंग रह गई. फार्महाउस के भीतर लोगों की भीड़ और अजीब आवाजों से पुलिस के कान खड़े हो गए. जब पुलिस ने रेड मारी तब पता चला कि फार्महाउस के भीतर रेव पार्टी चल रही थी. सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने बेंगलुरु के एक फार्महाउस पर चल रही ‘रेव पार्टी’ में छापेमारी की और वहां से ‘एक्स्टसी’ गोलियां, कोकीन और अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए.


सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने रविवार तड़के इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पास स्थित एक फार्महाउस में छापेमारी की थी. पुलिस ने बताया कि फार्महाउस से 17 एमडीएमए गोलियां और कोकीन सहित अन्य मादक पदार्थ बरामद किए गए. रेव पार्टी में आंध्र प्रदेश और बेंगलुरु के 100 से अधिक लोग मौजूद थे, जिनमें 25 से अधिक युवतियां भी थीं. पार्टी में मौजूद लोगों में डीजे, मॉडल, अभिनेता और तकनीकी जगत से जुड़े लोग भी शामिल थे.

बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि 18 मई को शाम पांच बजे से लेकर 19 मई की सुबह छह बजे तक पार्टी का आयोजन किया गया था. हैदाराबाद के निवासी वसु ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में पार्टी का आयोजन किया था. कार्यक्रम स्थल पर खड़ी एक कार में आंध्र प्रदेश के एक विधायक का पास भी मिला है. इसके अलावा वहां पर 15 से अधिक लग्जरी कारें भी खड़ी थीं. सूत्रों ने बताया कि पार्टी में एक दिन में 50 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.

Share:

महू और इंदौर के बीच मंगलवार से चलेगी सिटी बस

Mon May 20 , 2024
महू। महू (Mhow) एवं इंदौर (Indore) के बीच मंगलवार से सिटी बस (City Bus) का संचालन प्रारंभ हो जायेगा। मप्र के यशस्वी नगरीय प्रशासन मंत्री तथा महू से विशेष प्रेम रखने वाले कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) से गुरुवार को हुई चर्चा के बाद इस मामले को गंभीरता से संज्ञान लिया। उन्होंने AICTCL के संचालक को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved