भोपाल। राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट में सोमवार देर रात दुकानों में भीषण आग लग गई। आगजनी की इस घटना में लगभग एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की करीब 25 गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह तक आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। जानकारी अनुसार सोमवार देर रात न्यू मार्केट के भीतर करीब 12 से अधिक दुकानों में आग लग गई। कपड़े, जूते और ब्यूटी सामान की दुकान होने के कारण आग तेजी से फैली और दूसरी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान रात्रि गश्त कर रही पुलिस की टीम को मार्केट से धुंआ निकलते देखा। अंदर जाकर देखने पर वहां करीब 12 दुकानों में आग लगी हुई थी। पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग को बढ़ता देख उस पर काबू पाने के लिए नगर निगम के साथ ही भेल, पुल बोगदा, माता मंदिर समेत अन्य जगहों से 25 गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया। इसके बाद फायर टीम ने करीब 4 घंटे की कढ़ी मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह 6 बजे तक आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि पूरा घटनाक्रम देर रात का जिससे कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन त्योहार होने के कारण दुकान में लाखों का माल रखा था जो की पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। फिलहाल आग लगने के कारण अज्ञात है, लेकिन पुलिस इस आगजनी के पीछे शार्ट सर्किट को वजह मान रही है। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही मार्केट के महासंघ पदाधिकारी और दुकानों के मालिक भी मौके पर पहुंच गए थे और राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं।