img-fluid

‘Dhakad’ में कंगना के इस सीन को शूट करने में खर्च हुए 25 करोड़ रुपये

February 06, 2021

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। कंगना अक्सर सेट से अपनी तस्वीरें व वीडियोज साझा करती रहती हैं। एक बार फिर कंगना ने धाकड़ के सेट से एक वीडियो फैंस के साथ साझा किया है,जो एक्शन सीन के रिहर्सल का है। इस वीडियो में दो लोग केबल के सहारे एक तरफ से दूसरी तरफ जमीन पर गिरते दिखाई दे रहे हैं।



इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना (Kangana Ranaut) ने बताया की इस सीन को शूट करने के लिए 25 करोड़ रुपये खर्च हुए है। कंगना ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा-‘ऐसा निर्देशक नहीं देखा, जो रिहर्सल को इतना समय और महत्व देता है। सबसे बड़ा एक्शन सीन कल रात में शूट होगा, लेकिन इसकी तैयारी को देखकर बहुत अचम्भित हूं। बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। इस सिंगल एक्शन सीन को शूट करने में 25 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए है!#धाकड़!’

लम्बे समय से चर्चा में फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना (Kangana Ranaut)  लीड रोल में हैं, जो फिल्म एक जासूस की भूमिका में नजर आयेंगी। फिल्म में कंगना के किरदार का नाम अग्नि है। वहीं फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी नजर आयेंगी। फिल्म में अर्जुन रामपाल विलेन की भूमिका में हैं और उनके किरदार का नाम रुद्रवीर होगा, जबकि दिव्या दत्ता रोहिणी के किरदार में नजर आयेंगी। फिल्म की शूटिंग इन दिनों भोपाल में चल रही है। फिल्म के निर्देशक रजनीश घई हैं और निर्माता सोहेल मकलई हैं। यह फिल्म इसी साल 1अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Share:

छत्तीसगढ़ सरकार का नए साल का तोहफा, 270 पूर्व विधायकों की पेंशन में दोगुनी बढ़ोतरी

Sat Feb 6 , 2021
रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के लगभग 270 पूर्व विधायकों के पेंशन में दोगुनी बढ़ोतरी कर उन्हें नए साल का शानदार तोहफा दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायकों की पेंशन और कुटुंब पेंशन में लगभग दोगुनी वृद्धि कर दी है। पूर्व विधायकों को पेंशन के 20 हजार रुपये के बदले 35 हजार, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved