img-fluid

25 करोड़ नौजवान ‘गतायु’ हो चुके हैं प्रधानमंत्री की गलत नीतियों के कारण – राजद नेता तेजस्वी यादव

May 15, 2024


पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejaswi Yadav) ने कहा कि प्रधानमंत्री की गलत नीतियों के कारण (Due to the Wrong Policies of the Prime Minister) 25 करोड़ नौजवान ‘गतायु’ हो चुके हैं (25 Crore Youth have become ‘Ageless’) ।


बिहार के मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा “प्रधानमंत्री की गलत नीतियों के कारण आज 25 करोड़ नौजवान ‘गतायु’ हो चुके हैं, अर्थात जो युवा गतायु हुए हैं वो बेरोजगार हो चुके हैं… उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। 25 करोड़ मामूली संख्या नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद नीति बनाई थी कि 75 साल की उम्र के बाद लोग मार्गदर्शक मंडली में जाएंगे। जब 22 साल में वे(पीएम मोदी) लोगों को रिटायर कर रहे हैं और 25 साल की उम्र में गतायु कर रहे हैं तो मुझे विश्वास है कि वे अपनी बनाई हुई नीति के अनुसार खुद मार्गदर्शक मंडली में बैठेंगे।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा राजद नेता तेजस्वी यादव को झूठा का सरदार कहने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बेकार और बिना तर्क की बातों पर डिस्कशन में भाग लेने के लिए हमारे पास समय नहीं है। उनकी बातों में कोई गंभीरता नहीं है, जो मुंह में आता है बोल देते हैं।

अग्निपथ योजना को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि इस योजना के तहत युवा 22 साल में रिटायर हो जाएगा। 22 साल के बाद नौजवान क्या करेगा, यह एक गंभीर मसला है। वह 22 साल के युवा को रिटायर कर रहे हैं और 25 करोड़ को ओवरएज कर रहे हैं।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव को झूठा का सरदार बताते हुए उनके जॉब शो को लेकर कहा कि वो केवल जंगलराज शो और अपहरण शो कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने एक भी नौकरी नहीं दी, वह झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि तेजस्वी बताएं कि बिहार सरकार में पांच-पांच विभाग लेकर उन्होंने कितनी नौकरियां दी।

Share:

नीतीश कुमार के नाम पर भ्रम फैला रहे हैं तेजस्वी यादव : लोजपा प्रमुख चिराग पासवान

Wed May 15 , 2024
पटना । लोजपा प्रमुख चिराग पासवान (LJP chief Chirag Paswan) ने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) नीतीश कुमार के नाम पर (On the name of Nitish Kumar) भ्रम फैला रहे हैं (Is Spreading Confusion) । राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार भले ही एनडीए में हों, लेकिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved