इंदौर। धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण (corona infection) देश के कई हिस्सों में बढ़ रहा है। कल भी बीते 3 माह के पश्चात 4 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले, तो इंदौर में ही 48 घंटे में 25 कोरोना मरीज (corona patient) मिल गए हैं और फिलहाल उपचाररत मरीजों की संख्या बढक़र 58 हो गई है।
जिस तरह देश में कोरोना की तीसरी लहर घातक साबित नहीं हुई और कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने अधिक से अधिक लोगों को संक्रमित भी किया, जो कि नेचुरल वैक्सीन के रूप में भी बताया गया। अब चौथी लहर की आशंका अवश्य है। मगर विशेषज्ञों का कहना है कि यह भी प्रभावी नहीं रहेगी। अभी जो मरीज मिल रहे हैं, वे सामान्य सर्दी, जुखाम, बुखार के ही हैं। कल 4 हजार से अधिक मरीज देशभर में मिले और 10 की मौत भी हुई, तो दूसरी तरफ इंदौर में कल बीती रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे में 13 नए मरीज मिले हैं, वहीं इसके एक दिन पूर्व भी 12 मरीज मिले थे। यानी दो दिन में 25 मरीज नए कोरोना के मिले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved