परिवहन आयुक्त के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में नियम विरुद्ध चल रहे ऑटो रिक्शा के खिलाफ शुरू हुआ अभियान
इंदौर। शहर में परिवहन विभाग (Transport Department) द्वारा नियम विरुद्ध चल रहे ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) और ई-रिक्शा (E-Rickshaw) के खिलाफ आज सुबह से विशेष अभियान (Special Drive) शुरू किया गया। जांच के दौरान टीम द्वारा ऐसे 25 रिक्शा, जिनके पास रजिस्ट्रेशन (Registration), परमिट और फिटनेस (Fitness) ही नहीं थे, जब्त किए गए हैं। परिवहन आयुक्त (Transport Commissioner) डॉ. मुकेश जैन के आदेश पर शुरू हुआ यह अभियान प्रदेश स्तर पर जारी रहेगा।
परिवहन आयुक्त (Transport Commissioner) कल इंदौर आए थे। उन्होंने इंदौर आरटीओ ऑफिस (Indore RTO Office) से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जबलपुर हाईकोर्ट में चल रहे एक प्रकरण में उपस्थिति दी। 8/13 क्रमांक के सतीश वर्मा विरुद्ध शासन चल रहे इस प्रकरण में प्रदेश में नियम विरुद्ध चल रहे ऑटो रिक्शाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें व्यवस्थित करने की याचिका लगाई गई है। इस मामले में कोर्ट ने कल निर्देश दिए कि परिवहन विभाग ऐसे रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई करे। इसके बाद आयुक्त ने इंदौर सहित प्रदेश के सभी परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियम विरुद्ध चल रहे रिक्शा के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाएं। आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी ने बताया कि आयुक्त के आदेश पर आज सुबह से शहर में अभियान शुरू किया गया है। विजय नगर से शुरू किए गए इस अभियान के दौरान 200 से ज्यादा ऑटो और ई-रिक्शा की जांच की गई। नियमों का पालन न पाए जाने पर 25 रिक्शा जब्त कर प्रकरण बनाए गए।
बिना रजिस्ट्रेशन ई-रिक्शा
आरटीओ ने बताया कि जांच के दौरान पांच से ज्यादा ई-रिक्शा ऐसे मिले, जिनका रजिस्ट्रेशन ही नहीं करवाया गया था। परिवहन विभाग द्वारा ई-रिक्शा के लिए रूट्स भी तय किए गए हैं। रजिस्ट्रेशन के साथ ही परमिट जारी करते हुए इनका रूट भी तय किया जाता है, लेकिन ये रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन किसी भी रूट पर चल रहे थे। वहीं कुछ ऑटो रिक्शा ऐसे मिले, जिनके पास परमिट और फिटनेस ही नहीं था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved