img-fluid

महाराष्ट्र में मिले 24,948 नए कोरोना संक्रमित, 103 की मौत

January 29, 2022

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को 24,948 कोरोना के नए संक्रमित मरीज (24,948 newly infected patients of corona) मिले हैं तथा 24 घंटे में 103 कोरोना मरीजों की मौत (103 corona patients died) हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 266586 कोरोना का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 14344 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 4744 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।


स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 24948 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अबतक 74163858 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7655554 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7242649 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 142461 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 94.61 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.86 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।

महाराष्ट्र में मिले 110 नए ओमिक्रोन संक्रमित
महाराष्ट्र में शुक्रवार को 110 नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं, इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3040 हो गई है। इसी तरह राज्य में अबतक कुल 1603 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं तथा इस समय 1437 ओमिक्रोन संक्रमितों का इलाज जारी है।

राजेश टोपे ने बताया कि आज प्रदेश के पुणे शहर में कुल 110 ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं। वहीं, अब तक महाराष्ट्र के ठाणे मंडल में 1180, मुंबई में 1015, नासिक मंडल में 15, पुणे मंडल में 1396, कोल्हापुर मंडल में 78, औरंगाबाद मंडल में 45, लातुर मंडल में 24, आकोला मंडल में 52, नागपुर मंडल में 249 इस तरह कुल 3040 लोग ओमिक्रोन संक्रमित हो चुके हैं।

राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः आकर्षक लाइट एण्ड साउंड सिस्टम से नए रूप में दिखेगा महाकाल परिसर

Sat Jan 29 , 2022
– महाशिवरात्रि पर जगमगाएगा उज्जैन, परियोजना के प्रथम चरण के कार्य पूर्णता की ओर भोपाल। महाकाल मंदिर परिसर (Mahakal Temple Complex), उज्जैन शीघ्र ही अति-आकर्षक स्वरूप ग्रहण करने जा रहा है। आकर्षक लाइट एण्ड साउंड सिस्टम (Attractive light and sound system) स्थापित होने से महाकाल परिसर बिल्कुल नए रूप में दिखेगा। महाकाल मंदिर परिसर विस्तार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved