उज्जैन। प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्रदेश के 12 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। इसके आदेश भी जारी हो गए हैं और जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में आने वाले सरकारी स्कूलों में शून्य से 20 तक संख्या वाले स्कूलों की जानकारी भी तलब की जा रही है। उज्जैन जिले में ऐसे कुल 245 स्कूल हैं। सभी को बंद किया जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग ने नियमानुसार माध्यमिक स्तर तक के विद्यालयों में 20 से ज्यादा छात्र होना अनिवार्य है, जबकि प्राथमिक स्तर के स्कूलों में 40 विद्यार्थी की अनिवार्यता है परंतु प्रदेश के 12 हजार 800 से ज्यादा ऐसे सरकारी स्कूल हैं जहाँ शिक्षा विभाग के उपरोक्त नियमों का पालन नहीं हो पा रहा, क्योंकि वहाँ तय मापदंड के मुताबिक विद्यार्थियों की संख्या नहीं हैं।
जिले में भी ऐसे कुल 245 स्कूल हैं। यहाँ शिक्षकों की ड्यूटी बराबर लगाई जाती है लेकिन विद्यार्थी नहीं होने के कारण कई स्कूलों के टीचर सिर्फ बैठकर टाईम पास कर घर आ जाते हैं। ऐसे स्कूलों की जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय से स्कूल शिक्षा विभाग ने लगभग एक सप्ताह पहले तलब की थी। अधिकारियों के अनुसार उज्जैन जिले के ऐसे सरकारी स्कूल जहाँ शून्य से लेकर 20 विद्यार्थी ही पढ़ रहे हैं। उनकी पूरी सूची बनाकर विभाग के भोपाल कार्यालय को भेज दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved