img-fluid

तुर्की में कोरोना से 243180 संक्रमित, मौत का आंकड़ा 5,873पर

August 12, 2020


अंकारा । तुर्की में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 1183 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 243,180 हो गयी। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहरेटिन कोका जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान 15 संक्रमित लोगों की मौत से मरने वालों की तादाद बढ़कर 5,873 हो गयी।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पिछले 24 घंटों में देशभर में 61,716 लोगों के जांच नमूने लिए गए और अबतक कुल 5,387,751 लोगों की जांच की जा चुकी हैं जिसमें से 1183 लोग पिछले 24 घंटों में संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि देशभर में अबतक 226,155 लोग कोरोना को मात दे चुके है और अस्पतालों में पिछले तीन दिन के दौरान 32 प्रतिशत मरीजों की कमी आयी है लेकिन चिंता की बात यह है कि इस महामारी से गंभीर रूप से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ हैं।

वहीं, एक अन्‍य देश ओमान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 82,050 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार देश में कोरोना से ठीक हुए लोगों को संख्या बढ़कर 76,720 पर पहुंच गयी तथा मरने वालों आंकड़ा 533 पर पहुंच गया हैं।

बयान में कहा गया कि अब से मंत्रालय संक्रमण की दैनिक संख्या या मौतों की घोषणा नहीं करेगा और केवल कुल मामलों की घोषणा की जायेगी। ओमान के स्वास्थ्य मंत्री अहमद अल सैदी ने इस बीच मंगलवार को रूस से कोरोना वैक्सीन मंगाने की ख़बरों का खंडन भी किया।

Share:

पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

Wed Aug 12 , 2020
श्रीनगर । जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें कि एक जवान के शहीद होने की खबर हैं। अब तक आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलवामा जिले के कामराजीपोरा में सेब के बागान में बुधवार सुबह करीब दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया, जिसके बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved