• img-fluid

    विजय नगर, योजना 78 और सूर्यदेव नगर में मिले 24 पॉजिटिव

  • October 08, 2020
    • 24 घंटे में 469 मरीजों की संख्या बढ़ी
    • 70 हजार तक पहुंची एंटीजन टेस्ट की संख्या

    इन्दौर। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 27 हजार 758 हो चुकी है और मरने वालों का आंकड़ा 615 तक पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 2255 सैम्पलों की जांच में 469 और नए कोरोना मरीज मिल गए हैं। वहीं क्षेत्रवार जारी सूची में 3 ही नए क्षेत्र में 4 मरीज मिले, तो पुराने विजय नगर, योजना 78 और सूर्यदेव नगर में 24 मरीज और बढ़ गए हैं।

    बीते कई दिनों से उपचाररत मरीजों की संख्या साढ़े 4 हजार के आसपास ही बनी हुई है, जो अस्पताल और होम आइसोलेशन में हैं। कल भी 600 से अधिक मरीजों को स्वस्थ होना बताया गया। वहीं एंटीजन रैपिड टेस्ट की संख्या भी 70 हजार तक पहुंच गई है। कल भी आरटीपीसीआर 2047 सैम्पल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज लैब को भेजे गए। वहीं महाराज स्ट्रीट में 2, एसपी विलाज और प्रभातपुरा में 1-1 मरीज नए क्षेत्रों में मिले हैं, तो विजय नगर, योजना 78, सूर्यदेव नगर में 8-8, सुखलिया, सुंदर नगर, तेलीखेड़ा में 7-7, वहीं सुदामा नगर, खातीवाला टैंक, कालानी नगर, महालक्ष्मी नगर, न्यू पलासिया, बिजलपुर, विष्णुपुरी एनएक्स में 6-6, तो मल्हारगंज, खातीपुरा, चोइथराम हॉस्पिटल, रॉयल बंगलो और 71 में 5-5 मरीज और बढ़ गए। वहीं परदेशीपुरा, स्नेहलतागंज, कंचन बाग, रंगवासा, सुभाष नगर में 4-4 मरीज मिले हैं।

    Share:

    खाने की थाली से महंगी हरी सब्जी गायब

    Thu Oct 8 , 2020
    बटले की 200 रुपए किलो से इंट्री, सब्जियों के दाम 100 रुपए किलो तक पहुंचे इन्दौर। कोरोना के बाद अब आम लोगों को महंगाई सता रही है। बाजार मेें महंगाई बढ़ रही है और इसका असर भोजन की थाली तक पहुंच गया है। थाली से हरी सब्जी गायब है और तकरीबन हर सब्जी के दाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved