भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव और 2024 लोक सभा चुनाव को लेकर बीजेपी मेगा प्लान बनाने में लगी है। विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव में 2019 का पिछला प्रदर्शन एक बार फिर दोहराने की रणनीति बनाई जा रही है। पिछले चुनाव में भाजपा मध्यप्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर जीत हासिल की थी। माना जा रहा है इस आंकड़े को बरकरार रखने के लिए पार्टी इस बार अपने कई सांसदों का टिकट काट सकती है। सूत्रों के अनुसार लगभग 12 लोक सभा सांसदों का टिकट कट सकता हैं। हालांकि, इनमें से 1 या 2 सांसदों को आगामी विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है। उसी तरह से एक सांसद को उम्र की वजह से चुनाव नहीं लड़ाया जा सकता है। जबकि, एक सांसद महोदय को उनके विवादित बयानों के कारण बने असमंजस की स्थिति के कारण चुनाव से दूर रखा जा सकता है।
विधानसभा के लिए मंथन
पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। लेकिन, ये वैसी सीटें है जो बीजेपी की हारी या कमजोर सीटें रही हैं। सूत्रों के अनुसार पार्टी के सिटिंग 127 विधायकों में से लगभग 60 विधायकों का टिकट कट सकता है। यह संख्या लगभग 50 प्रतिशत है। बीजेपी ने इतनी बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश में कभी भी मौजूदा विधायकों के टिकट नहीं काटे हैं।
सिंधिया समर्थकों का क्या होगा?
बीजेपी सूत्रों का मानना है कि सरकार और विधायक विरोधी रुझान की काट के लिए अलोकप्रिय विधायकों की टिकट काटा जा सकता है। हालांकि, सिंधिया के साथ बीजेपी में आए अधिकतर विधायकों को टिकट दिया जा सकता है। ये बीजेपी का गुजरात फॉर्मूला है। जीतने की क्षमता के आधार पर ही दिया जाएगा टिकट।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved