img-fluid

24 घंटे, केवल 1.5 इंच बरसा पानी

August 23, 2022

–  अब तक 36 इंच का आंकड़ा पार

–  पश्चिम में कुल 35.6 इंच, मध्य में 43.6 और पूर्व में 34.6 इंच बारिश

इन्दौर। प्रदेश के कई शहरों को लगभग डुबा देने वाले बादल इंदौर में हल्की बारिश के साथ बने हुए हैं। पिछले 24 घंटे में इंदौर में केवल 1.5 इंच बारिश दर्ज हुई। वहीं आज भी हलकी बारिश के ही आसार हैं। कल से अगले कुछ दिन मौसम खुला रहने की उम्मीद है। रिमझिम वर्षा होने के कारण यह पानी सीधा जमीन की तह तक पहुंच रहा है, जिससे जमीन में पानी का स्तर स्तर बढ़ेगा।

विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह 8.30 से आज सुबह 8.30 के बीच इंदौर में 1.5 इंच बारिश रिकार्ड की गई। इसके साथ ही विमानतल क्षेत्र में बारिश का आंकड़ा 35.6 पर पहुंच गया है, वहीं रीगल सर्कल स्थित वेदर मॉनीटरिंग स्टेशन और कृषि महाविद्यालय पर 24 घंटे में 1.3 इंच बारिश हुई। मध्य में रीगल पर जहां कुल बारिश का आंकड़ा 43.6 इंच पर पहुंच चुका है, वहीं पूर्व में कृषि महाविद्यालय 34.6 इंच के साथ सबसे पीछे चल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम इंदौर के काफी ऊपर से गुजरने के कारण इंदौर को हलकी बारिश ही मिल रही है, जबकि इस सिस्टम के राजगढ़, रतलाम, भोपाल, सीहोर, विदिशा, गुना जैसे शहरों के ठीक ऊपर से गुजरने के कारण यहां काफी ज्यादा बारिश हो रही है। आज यह सिस्टम कमजोर पडऩे लगेगा, जिससे आज इंदौर में हलकी बारिश की उम्मीद है। वहीं कल से अगले कुछ दिन मौसम खुला मिल सकता है।


यशवंत सागर ओवरफ्लो…खोलना पड़ा एक गेट

बीते 24 घंटे में इंदौर में जो लगभग सवा इंच बारिश हुई उसने यशवंत सागर को एक बार फिर ओवरफ्लो कर दिया। नतीजतन सुबह साढ़े 6 बजे एक गेट खोलकर अतिरिक्त पानी को बहाना पड़ा। अन्य तालाबों के जल स्तर में भी वृद्धि हो गई है और बड़ी बिलावली भी अब सिर्फ दो फीट ही खाली बचा है। हालांकि बड़ी बिलावली मुश्किल से ही लबालब होता है। मगर इस साल अच्छी बारिश के चलते यह बड़ा तालाब भी भर जाएगा। पिपल्यापाला तालाब भी अपनी क्षमता के अनुरूप 22 फीट भर चुका है, तो छोटी बिलावली भी 12 फीट क्षमता के साथ भर गया। बड़ा सिरपुर 15.4 फीट, तो छोटा सिरपुर 13.8, वहीं लिम्बोदी में भी 14.6 फीट पानी आज सुबह तक भर गया था। इसकी जल संग्रहण क्षमता 16 फीट ही है। यशवंत सागर 19 फीट पहले ही भर चुका है। आज फिर ओवरफ्लो के चलते एक गेट खोलना पड़ा। यशवंत सागर का अतिरिक्त पानी ही बहकर गंभीर डेम में जाता है।

5 डिग्री घट गया दिन का तापमान, गर्मी, उमस से कुछ राहत

दिनभर रिमझिम बारिश होती रही और रात में अवश्य तेज झड़ी भी लगी, लेकिन सुबह से बारिश थमी और दिन में कुछ तेज बारिश का अंदेशा भी मौसम विभाग ने जताया है। फिलहाल गर्मी और उमस से भी कुछ राहत मिली है और कल दिन का अधिकतम तापमान 5 डिग्री सामान्य से कम दर्ज हुआ। कल दिन का अधिकतम तापमान 23.4 रहा। वहीं बीती रात का न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। इंदौर में औसत बारिश का कोटा भी पूरा हो गया है, लेकिन गर्मी और उमस का असर बरकरार रहा। रात में अवश्य हल्की ठंडक महसूस हुई और सुबह थोड़ी देर के लिए धूप भी निकली। हालांकि बादल घिरे हुए हैं।

 

 

 

Share:

जल कर और जलप्रदाय की समस्याओं के निराकरण के लिए 25 से सभी झोनलों पर लगेंगे शिविर

Tue Aug 23 , 2022
गंदे पानी से लेकर गलत बिलों का निराकरण मौके पर निगम अफसर करेंगे इन्दौर।  जल कर और जलप्रदाय के मामलों की शिकायतों (complaints) का निराकरण (redressal) करने के लिए 25 से 31 अगस्त तक सभी झोनलों (zones) पर शिविर (camps)  लगाकर लोगों की समस्याएं (problems) सुनी जाएंगी। कई वार्डों में गंदा पानी (dirty water) आने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved