नई दिल्ली: आबकारी नीति भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की महारैली हो रही है. यहां मंच से अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने अरविंद केजरीवाल के पत्र को पढ़कर बीजेपी पर हमला बोला है.
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि केजरीवाल जी को केंद्र सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन केजरीवाल जी शेर हैं. जेल से केजरीवाल ने आपके लिए संदेश भेजा है. उन्होंने कहा है कि मैं आपसे वोट नहीं मांग रहा, मैं आपसे किसी को हराने या जिताने को नहीं बोल रहा हूं. जब कुछ नेता सुबह-शाम लच्छेदार भाषण देते हैं, देश लूटने में लगे रहते हैं तो भारत मां को बहुत गुस्सा आता है. ऐसे लोगों को भारत मां से सख्त नफरत है. आइए एक नया भारत बनाते हैं. जहां हर किसी को खाना मिलेगा, रोजगार मिलेगा, कोई गरीब नहीं होगा. हर एक को अच्छी शिक्षा मिलेगी. हर बीमार को अच्छा इलाज मिलेगा. चाहे वो अमीर हो या गरीब.
केजरीवाल ने देशवासियों को दी 6 गारंटी
पत्र में अरविंद केजरीवाल ने और क्या कहा?
सुनीता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवाल का पत्र पढ़ते हुए कहा, “आपके बेटे केजरीवाल ने जेल से संदेश भेजा है. ये बीजेपी वाले कहते हैं कि केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए. आपके केजरीवाल शेर हैं शेर. करोड़ों लोगों के दिल में बसते हैं केजरीवाल. उन्होंने पत्र में लिखा था कि मेरे प्यारे भारतवासियों, जेल से आप सब अपने इस भाई का प्रणाम स्वीकार कीजिए.मैं आपसे वोट नहीं मांग रहा. 140 करोड़ भारतवासियों को नया भारत बनाने के लिए आमंत्रित करता हूं. भारत एक महान देश है, महान संस्कृति है. हमारे लोग अनपढ़ क्यों है, गरीब क्यों हैं. मैं जेल में हूं यहां सोचने का मौका मिलता है. भारत मां दर्द में है, दुखी है, दर्द से कराह रही है. जब भारत मां के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिलती, जब तक देश के कई हिस्सों में अच्छी चिकित्सा नहीं मिलती तो उन्हें दुख होता है. ऐसे लोगों से भारत मां को सख्त नफरत है जो देश को लूटते हैं। 140 करोड़ लोगों के सपनों का भारत, हर हाथ को काम मिलेगा. हर बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी चाहे अमीर हो या गरीब, जहां दुनियाभऱ के युवा पढ़ने आएंगे. भारत के आध्यात्म को दुनिया तक पहुंचाएंगे. आज मैं देश के 140 करोड़ लोगों को ये आह्वान करता हूं. पत्र के अंत में अरविंद केजरीवाल ने कहा है, “मैं जेल में स्वस्थ हूं उर्जा से भरा हूं. उपर वाला मेरे साथ है. जल्द बाहर आकर आपसे मिलता हूं.
रैली में शामिल हुए हैं ये नेता
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A. ब्लॉक के 27 दल रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में लोकतंत्र बचाओ रैली कर रहे हैं. राहुल और प्रियंका गांधी के अलावा शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव भी पहुंचे हैं. इनके साथ शिवसेना (UBT) के संजय राउत, CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी, आदित्य ठाकरे, NCP-SCP प्रमुख शरद पवार, AAP नेता आतिशी, गोपाल राय, PDP चीफ महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला भी मौजूद हैं. जमीन बिक्री भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी इस रैली में शामिल होने के लिए पहुंची हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved