बिजलपुर के कंट्रोल रूम में लगेंगे फ्लो मीटर… आज और कल सीधे सप्लाय क्षेत्रों के अलावा 13 टंकियां रहेंगी खाली
इंदौर। बिजलपुर (Bijalpur) स्थित नर्मदा (Narmada) के पहले और दूसरे चरण के कंट्रोल रूम (Control Room) पर 700 एमएम व्यास का फ्लो मीटर (Flow Meter) लगाना है, जिसके चलते आज 9 बजे से 24 घंटे का शटडाउन (Shutdown) लिया गया, जो कल सुबह तक चलेगा। इसके चलते आज सीधे जलप्रदाय वाले क्षेत्रों के अलावा कल 13 टंकियां (Tanks) खाली रहेगी और सीधे जलप्रदाय (Water Supply) वाले क्षेत्रों को भी पानी नहीं मिलेगा। लिहाजा दो दिन इन क्षेत्रों से जुड़ी कालोनियों-मोहल्लों को जलसंकट (Water Crisis) का सामना करना पड़ेगा।
नर्मदा परियोजना के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव (Sanjeev Srivastava) के मुताबिक आज सुबह फ्लो मीटर (Flow Meter) स्थापित करने के लिए शटडाउन (Shutdown) शुरू किया गया, जिसके चलते प्रथम और द्वितीय चरण से पानी नहीं मिलेगा। रामकी इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. हैदराबाद (Ramki Infrastructure Ltd. Hyderabad) द्वारा ये फ्लो मीटर (Flow Meter) लगाए जा रहे हैं, जिससे पानी (Water) की गणना के साथ होने वाले नुकसान की जानकारी मिल सकेगी। आज अन्नपूर्णा टंकी क्षेत्र (Annapurna Tank Area) के अन्तर्गत आने वाली कालोनियों, जिनमें त्रिवेणी, राजमहल, लालबाग, धोबी घाट, राजा बाग, सुदामा नगर के अलावा बिलावली टंकी क्षेत्र की मार्तण्ड नगर, अशोका, सैफी नगर, रुपराम नगर में जलप्रदाय नहीं होगा तो कल सुबह 13 टंकियां खाली रहेंगी, जिनमें अन्नपूर्णा, राजमोहल्ला, भक्त प्रहलाद नगर, एमओजी लाइन, योजना 103, छत्रीबाग, द्रविड़ नगर, लोकमान्य नगर, सुभाष चौक, महाराणा प्रताप नगर, अगरबत्ती कॉम्प्लेक्स और नरवल की टंकियां शामिल है। वहीं कल राजमोहल्ला क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली एमओजी लाइन, माली मोहल्ला और बालदा कालोनी व बिलावली टंकी क्षेत्र की बापू नगर, जोशी कालोनी क्षेत्र में सीधा जलप्रदाय (Water Supply) भी बाधित रहेगा। वहीं आज बाणगंगा रोड पर फीडर लाइन और डिस्ट्रीब्यूशन लाइन क्रॉस करने का काम भी इस शटडाउन (Shutdown) के चलते किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved