img-fluid

दिल्ली में Jeevan Seva App के जरिए 24 घंटे EV कैब की सुविधा, कोरोना मरीजों के लिए फ्री सेवा

April 18, 2021

 


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी Delhi कोरोना महामारी की चौथी लहर से गुजर रही है. इस बीच जीवन सेवा एप (एक मोबाइल एप्लीकेशन Jeevan Seva App) दिल्ली में कोविड मरीजों के लिए मुक्तिदाता साबित हो रहा है. पिछले साल कोविड-19 के पीक के दौरान दिल्ली सरकार ने नवंबर में जीवन सेवा एप लॉन्च किया था. इसका मकसद होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए मेडिकल ट्रैवल को 24 Hour EV Cab Facility आसान बनाना था. कई कोविड मरीजों को पहले ही इस सेवा से फायदा मिल चुका है. इस साल भी यह एप Free Service to Corona Patients काम कर रहा है.



इस एप का उद्देश्य दिल्ली में कोविड-19 रोगियों और उनके परिवारों को होम आइसोलेशन के तहत स्वास्थ्य देखभाल सुविधा के लिए उनके सुरक्षित लघुकरण के लिए स्वच्छ इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) प्राप्त करने में मदद करना है. सड़कों पर इस समय 24 घंटे 160 विश्वस्तरीय ईवी कैब चल रही हैं. एप दिल्ली में किसी भी जगह से ईलाज के लिए मरीजों को लघुकरण करने में मदद करने के लिए एक समर्पित ईवी कैब सेवा प्रदान करता है और यह बिल्कुल बिना किसी शुल्क के है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंदर जैन ने जरूरत पड़ने पर इस सेवा का इस्तेमाल करने की अपील की है. इस एप के साथ, किसी को ठीक से स्वच्छ ई-वाहन तक पहुंच मिलेगी जो आसपास के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मुफ्त परिवहन प्रदान करेगा. कोविड रोगियों के लिए परेशानी मुक्त स्थायी परिवहन समाधान केवल एक क्लिक दूर है.

प्रकृति ई-मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक और सीईओ निमिष त्रिवेदी ने कहा, हम अब तक 42000 से अधिक गैर महत्वपूर्ण रोगियों की सेवा की है. एप ने दिल्ली की आपातकालीन लघुकरण सेवाओं में दक्षता जोड़ी है, जिससे एंबुलेंस समय पर गंभीर अनुरोधों को पूरा करने के लिए अधिक उपलब्ध हो सकती है. हम लोगों से जीवन सेवा एप डाउनलोड करने और इस संकट के दौरान लाभ उठाने का आग्रह करेंगे.” यह प्रक्रिया सभी डिजिटल है और यह रोगियों को टच-फ्री सुविधाजनक ड्राइव देगा. रोगी का नाम, संख्या और स्थान सहित यात्रा विवरण स्वचालित रूप से डेटाबेस में संग्रहीत हो जाएगा और दैनिक आधार पर स्वास्थ्य विभाग के साथ साझा किया जाएगा.

Share:

कांग्रेस सांसद Vivek Tankha बोले- जबलपुर में कोविड केयर सेंटर खोलिए, 1 करोड़ मैं दूंगा

Sun Apr 18 , 2021
जबलपुर। महाकौशल क्षेत्र में कोरोना वायरस(Corona Virus) का कहर तेजी से बढ़ रहा है. जबलपुर (Jabalpur)महाकौशल का सबसे बड़ा शहर है, इसलिए कोरोना वायरस से पीडि़त इलाज के लिए यहां आसपास के कई जिलों से मरीज पहुंच रहे हैं. ऐसे हालात में जबलपुर(Jabalpur) में अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर(Covid Care Center) खोलने की दिशा में तत्काल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved