इंदौर। यात्रियों की कमी के चलते इंदौर से उड़ानों (flights from Indore) के निरस्त होने का क्रम जारी है। आज इंदौर से आठ शहरों के बीच चलने वाली कुल 24 उड़ानें निरस्त की गई हैं। रात तक इनकी संख्या और बढ़ सकती है। उड़ानों के निरस्त होने से इनमें बुकिंग करवा चुके यात्री रोजाना परेशान हो रहे हैं।
विमानतल (airport) से मिली जानकारी के मुताबिक आज निरस्त उड़ानों में चेन्नई, अहमदाबाद, लखनऊ, प्रयागराज, दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु और हैदराबाद की उड़ानें शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर उड़ानें कुछ दिनों में लगातार निरस्त हो रही हैं। वहीं ज्यादातर के दूसरे विकल्प भी नहीं हैं, जैसे चेन्नई, अहमदाबाद, लखनऊ और प्रयागराज। इसके कारण इन उड़ानों में पहले से बुकिंग (booking) करवा चुके यात्रियों को आखिरी समय उड़ानों के निरस्त होने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एयरलाइंस (Airlines) ऐसी स्थिति में सिर्फ रिफंड या रीबुकिंग का विकल्प दे रही हैं, लेकिन अगर यात्री को उसी दिन जाना हो तो उसे दूसरे शहरों से होते हुए जाना पड़ता है, जिसके लिए ज्यादा समय और पैसे खर्च करने पड़ते हैं। एक ओर उड़ानों के निरस्त होने का कारण यात्रियों की कमी बताई जा रही है, वहीं दूसरी ओर उड़ानों के निरस्त होने से यात्री कम हो रहे हैं। लगातार निरस्त हो रही उड़ानों के कारण यात्री उड़ानों में बुकिंग करवाने से बचने लगे हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कम हो रहे यात्री स्थिति सुधरने (improve the situation) के बाद ही वापस बढ़ सकते हैं, तब तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved