img-fluid

महाराष्ट्र में मिले 2371 नए संक्रमित, 10 मरीजों की मौत

July 16, 2022

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को कोरोना के 2,371 नए संक्रमित (2,371 new corona infected) मिले हैं और 10 मरीजों की मौत (10 patients died) हुई है। इसी तरह मुंबई में 365 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और दो मरीजों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 2,914 मरीज ठीक हुए है । स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से कोरोना नियमावली की पालन करने की अपील की है।


जानकारी के अनुसार मुंबई शहर में दो, पुणे शहर में दो, सातारा जिले में दो ,ठाणे, नवी मुंबई, नासिक और सोलापुर जिले के नगर निगमों ने एक-एक कोरोना मौत दर्ज की। पिछले 24 घंटों में 77 नए रोगियों के जुडऩे के साथ नासिक जिले में कोरोना मामलों की संख्या बढक़र 4,78,149 हो गई है। महाराष्ट्र में मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत और ठीक होने की दर 97.95 प्रतिशत थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

असंसदीय शब्दः फिजूल की बहस

Sat Jul 16 , 2022
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक संसद के भाषणों में कौन से शब्दों का इस्तेमाल सदस्य कर सकते हैं और कौन से का नहीं, यह बहस ही अपने आप में फिजूल है। आपत्तिजनक शब्द कौन-कौन से हो सकते हैं, उनकी सूची 1954 से अब तक कई बार लोकसभा सचिवालय प्रकाशित करता रहा है। इस बार जो सूची […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved