– महत्वपूर्ण योजना में देरी पर निगम का एक्शन, 2018 में दिया था ठेका
– चार साल में कई बार दिए नोटिस, कंपनी की सात करोड़ की जमा राशि जब्त
इन्दौर, सुनील नावरे। स्मार्ट सिटी एरिया (smart city area) में 24 घंटे पानी सप्लाय के लिए चार साल में भी पाइप लाइन नहीं बिछाने पर निगम ने जोधपुर की एक फर्म को दिया 237 करोड़ का ठेका निरस्त कर दिया। जोधपुर की कंपनी विष्णुप्रसाद आर. पोंगलिया को 91 किमी क्षेत्र में जलप्रदाय (water supply) की लाइन के अलावा 57 किमी में ड्रेनेज की लाइन बिछाना थी। कंपनी को चार साल में कई बार नोटिस देकर चेतावनी दी गई। इसके बावजूद कार्य बहुत धीमी गति से चल रहे थे। इसी के चलते कल निगमायुक्त (municipal commissioner) ने फर्म का ठेका निरस्त करते हुए उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया। कंपनी की जमा अग्रिम 7 करोड़ की राशि भी जब्त कर ली।
स्मार्ट सिटी के लिए निगम अलग-अलग स्थानों पर कार्य कर रहा है और कई जगह सडक़ निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहे हैं, जिसके लिए संबंधित फर्मों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे समय पर काम करें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कुछ स्थानों पर चल रहे सडक़ निर्माण कार्यों में भी लापरवाही पर पेनल्टी लगाई गई है। इसके अलावा छत्रियों को संवारने और कुछ अन्य कार्यों में भी लापरवाही पर पूर्व में दो कंपनियों पर पेनल्टी की गाज गिरी थी। अब निगम स्मार्ट सिटी एरिया में चल रहे कामों के लिए अधिकारियों की टीमें निगरानी के लिए तैनात करने के साथ-साथ वहां समयावधि में काम कराने की मशक्कत में जुटी है, ताकि जल्द से जल्द सारे कार्य समयावधि में पूरे हो सके। बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक की सडक़ में भी कई बार निर्धारित समयावधि बढ़ाई गई है।
निगम की महत्वपूर्ण योजना रही 24 घंटे पानी सप्लाय
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने वर्ष 2018 में स्मार्ट सिटी एरिया में 24 घंटे पानी सप्लाय की योजना बनाकर इसके लिए लाइन बिछाने के लिए टेंडर जारी किए थे। अफसरों के मुताबिक जलप्रदाय की लाइन बिछाने के साथ-साथ उक्त एरिया में ड्रेनेज लाइनें भी बिछाई जाना थी, ताकि वहां ड्रेनेज की खराबी के सिस्टम को सुधारा जा सके।
अग्रिम जमा की 7 करोड़ की राशि भी जब्त
अफसरों के मुताबिक कंपनी ने ठेका देने के पूर्व निगम में 7 करोड़ की राशि जमा की थी, जो ठेका निरस्त करने के बाद जब्त कर ली गई है, वहीं कुछ और राशि भी तीन करोड़ के आसपास जब्त किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ-साथ निगम ने कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया है और अब आने वाले दिनों में शेष बचे कार्यों के लिए नई कंपनी को ठेका दिया जा सकता है।
चार साल में भी पूरा नहीं हो पाया काम, पूरे शहर में फैलावा कर दिया
अफसरों के मुताबिक स्मार्ट सिटी एरिया में 24 घंटे पानी की सप्लाय लाइन 91 किमी एरिया में बिछाई जानी थी, इसमें से 80 किमी क्षेत्र में लाइन बिछाने का आधा अधूरा काम हुआ और कई जगह काम अटका पड़ा है, वहीं ड्रेनेज लाइनों के लिए 57 किमी के एरिये में लाइनें बिछाना थीं, वहां अब तक सिर्फ 11 किमी एरिए में ही आधी अधूरी लाइनें बिछी हैं। अफसरों के मुताबिक कंपनी ने उक्त क्षेत्रों में एक जगह भी काम पूरा नहीं कियाऔर काम खोलकर पटक दिया, जिसके कारण बार-बार कई परेशानियां रहवासियों से लेकर वाहन चालकों को हो रही थी। चार साल में कंपनी को कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन उसका असर नहीं हुआ तो आखिरकार कल स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने फर्म का ठेका निरस्त कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved