• img-fluid

    MP में कोरोना के 2332 नये मामले, बढ़ता जा रहा ग्राफ

  • April 01, 2021

    भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 2332 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 09 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 95 हजार 511 और मृतकों की संख्या 3986 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

    नये (Corona) मामलों में इंदौर-643, भोपाल-498, जबलपुर-161, ग्वालियर-55, उज्जैन-70, रतलाम-54, सागर-34, छिंदवाड़ा-42, बैतूल-68, खरगौन-89, विदिशा-24, धार-44, रीवा-28, होशंगाबाद+18, नरसिंहपुर-22, शिवपुरी-13, सतना-16, बालाघाट-18, बड़वानी-25, देवास-15, नीमच-15, मंदसौर-18, सीहोर-34, दमोह-14, झाबुआ-24, खंडवा-27, रायसेन-19, राजगढ़-21, कटनी-22, अनूपपुर-12, छतरपुर-10, शाजापुर-31, सिवनी-12, गुना-17, उमरिया-16, बुरहानपुर-22, टीकमगढ़-15, पन्ना-10, आगरमालवा-10 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। सिंगरौली एकमात्र ऐसा जिला है, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।

    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 22,884 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 2332 पॉजिटिव और 20,552 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 93 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 10.1 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,93,179 से बढ़कर 2,95,511 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 69,671, भोपाल-51,451, जबलपुर-19,005, ग्वालियर-17,535, सागर-6190, खरगौन-6402, उज्जैन-6076, रतलाम-5803, रीवा-4428, धार-4480, बैतूल-4704, होशंगाबाद-4112, विदिशा-4036, शिवपुरी-3809, नरसिंहपुर-3872, सतना-3709, छिंदवाड़ा-3710, बालाघाट-3453, मुरैना 3295, नीमच 3290, बड़वानी 3425, देवास-3289, मंदसौर-3212, शहडोल 3193, दमोह-3089, सीहोर-3095, झाबुआ-2789, खंडवा-2796, रायसेन-2746, राजगढ़-2703, कटनी-2463, हरदा-2254, सीधी-2234, अनूपपुर-2208, छतरपुर-2167, सिंगरौली-2045, शाजापुर-2079, दतिया-2005, सिवनी-1766, गुना-1744, श्योपुर-1622, भिण्ड-1529, अलीराजपुर-1450, उमरिया-1414, टीकमगढ़-1402, बुरहानपुर-1409, मंडला-1322, पन्ना-1274, अशोकनगर-1190, डिंडौरी-1120, निवाड़ी-704 और आगरमालवा-742 मरीज शामिल हैं।



    राज्य में बुधवार को कोरोना से 09 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर, भोपाल, जबलपुर, खरगौन, रतलाम, बैतूल, धार, छिंदवाड़ा व राजगढ़ जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3977 से बढ़कर 3986 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 960, भोपाल 632, ग्वालियर-236, जबलपुर-265, खरगौन-118, सागर-154, उज्जैन 110, रतलाम-91, धार-60, रीवा-36, होशंगाबाद-61, शिवपुरी-30, विदिशा-72, नरसिंहपुर-30, सतना-42, मुरैना-29, बैतूल-82, बालाघाट-15, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-27, बड़वानी-31, छिंदवाड़ा-58, सीहोर-48, दमोह-93, मंदसौर-37, झाबुआ-27, रायसेन-47, राजगढ़-71, खंडवा-67, कटनी-21, हरदा-37, छतरपुर-32, अनूपपुर-15, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-25, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-17, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-16, उमरिया-19, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-05, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-30, निवाड़ी-03 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।

    बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 2,74,429 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 1261 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 16,034 से बढ़कर 17,096 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यह संख्या 17 हजार के पार पहुंच गई है। गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को राज्य में इस साल 2021 में सर्वाधिक 2323 और मंगलवार को यहां 2173 नये संक्रमित मिले थे।  

    Share:

    Kareena Kapoor को घमंडी क्‍यों कह रहे सोशल मीडिया यूजर्स, देखें वीडियो

    Thu Apr 1 , 2021
    मुंबई। अभिनेत्री करीना कपूर खान (Actress Kareena Kapoor Khan) ने 21 फरवरी को ही अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। जिसके एक महीने बाद ही वह काम पर लौट आई हैं। हालांकि, करीना डिलीवरी से पहले (Before delivery) भी काफी सक्रिय थीं और उन्होंने अंतिम दिनों में भी काम से ब्रेक नहीं लिया (Did not […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved