तेल अवीव । इजरायल में सोमवार को कोरोना वायरस के 2332 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 266775 हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान 37 और मौतें होने से साथ मृतकों की संख्या 1719 हो गयी है जबकि गंभीर रुप से भर्ती मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है और यह 900 पर पहुंच गयी है। देश में फिलहाल 1661 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती है।
इस बीच 4378 और मरीजों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 195629 हो गयी है जबकि देश में 69426 सक्रिय मामले हैं। उधर, तुर्की में कोरोना वायरस के सोमवार को 1429 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 324433 हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
मंत्रालय ने डाटा साझा करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में 57 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 8441 पहुंच गयी। इस दौरान 1182 मरीज स्वस्थ हुए और अबतक 285050 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। तुर्की में पिछले 24 घंटे में 104402 टेस्ट किए गए और अबतक यहां कुल 10806285 टेस्ट किए जा चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved