बालासोर। ओडिशा बालासोर जिले में शुक्रवार (2 जून) शाम भयानक ट्रेन हादसा हुआ. हावड़ा जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरी ट्रेन से जा टकरा गए. हादसा इतना भयंकर था कि अब तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 से ज्यादा लोग घायल है. जिसकी वजह से अस्पतालों में घायलों का अंबार लग गया है. हादसा मालगाड़ी, कोरोमंडल एक्सप्रेस और हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेनों के आपस में टकराने की वजह से हुआ.
बालासोर में हुई इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है. घटनास्थल में हर तरफ लाशें बिछी है चीख पुकार मची है. कोई ट्रेन में फंसा है तो कोई पटरियों पर पड़ा है. राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है ऐसे में घायलों और मारे गए लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जानकारी के मुताबिक पिछले 12 घंटे से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद अब भी बड़ी संख्या में लोग दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में फंसे हैं.
तीन ट्रेनें आपस में टकराई
बालासोर के पास शाम करीब शाढ़े 7 बजे हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पहले डिरेल होकर बगल वाली पटरी पर पर जा गिरे. दूसरी तरफ से दूसरी शालीमार से चेन्नई जा रही रोमंडल एक्सप्रेस पूरी रफ्तार से आ रही थी. हावड़ा और कोरोमंडल एक्सप्रेस में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां भी ट्रैक से उतर कर दूसरी पटरी में आ रही मालगाड़ी से टकरा गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved