• img-fluid

    राष्ट्रपति चुनाव : मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 विधायकों ने किया मतदान

  • July 18, 2022

    भोपाल। देश के 16वें राष्ट्रपति के निर्वाचन (presidential election) के लिए सोमवार को मध्‍यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) में मतदान हुआ।
    बता दें कि मध्‍यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) भोपाल में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। सबसे पहला मत विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मतपेटी में डाला । 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के पात्र सभी सदस्यों ने मतदान में भाग लिया।
    राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से मतदान आरंभ हुआ। इस चुनाव के लिए विधानसभा भवन के समिति कक्ष क्रमांक – 2 को मतदान केंद्र बनाया गया है।
    राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए मतदान आरंभ होने के पहले घंटे तक 60, दूसरे घंटे तक 196 एवं तीसरे घंटे तक 230 विधायकों मतदान किया। अंतिम मत अपराह्न 3:25 बजे विधायक प्रताप ग्रेवाल ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।



    मध्य प्रदेश में इस चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक सत्येंद्र सिंह, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद शुक्ला व अन्य अधिकारी भी मतदान के दौरान उपस्थित रहे । इसके साथ ही राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के प्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी की तरफ से यशपाल सिंह सिसोदिया, शैलेंद्र जैन तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की तरफ से बाला बच्चन एवं पी सी शर्मा मौजूद रहे ।
    राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सहायक निर्वाचन अधिकारी और राज्य विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह पूरे सुरक्षा इंतजाम के साथ सीलबंद मतपेटी लेकर सोमवार रात नियमित उड़ान से नई दिल्ली भेजी गई, जहां संसद भवन में 21 जुलाई को मतगणना होगी।

    Share:

    गडकरी ने शिवराज को लिखा पत्र, कहा- पहले भी कर चुका हूं शिकायत, जानिए क्या है मामला

    Mon Jul 18 , 2022
    भोपाल। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) ने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस (Iqbal Singh Bais0 को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में गडकरी ने मध्यप्रदेश के टोल नाकों आरटीओ चेक पोस्ट (toll points rto check post) पर अवैध वसूली का दावा किया है। गडकरी ने नागपुर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved