• img-fluid

    भोपाल में जुटे चार राज्‍यों से BJP के 230 विधायक, बनाया जीत का प्‍लान

  • August 20, 2023

    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्‍यों से आए 230 प्रवासी विधायकों (MLA) का प्रशिक्षण वर्ग राजधानी भोपाल के कान्हा फन सिटी (Kanha Fun City) में शुरू हो गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता, केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेद्र यादव, मध्य प्रदेश शासन के मंत्री मोहन यादव, गुजरात के विधायक अमित ठाकर एवं प्रशिक्षण विभाग के प्रदेश संयोजक विजय दुबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया।

    प्रशिक्षण वर्ग में उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और गुजरात के 230 विधायक शामिल हैं। इसके बाद ये विधायक एक दिवसीय प्रशिक्षण के बाद मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे और सात दिन में अपने प्रभार की विधानसभा का फीडबैक तैयार करेंगे। इसके बाद वे गोपनीय रिपोर्ट सीधे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सौंपेंगे।



    केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में 40 लाख से अधिक वेरिफाइड कार्यकर्ता हैं। यहां जनसंघ के जमाने से संगठन को खड़ा करने के लिए स्व. कुशाभाऊ ठाकरे, स्व. राजामाता सिंधिया, स्व. सुंदरलाल पटवा, स्व. सखलेचा, सारंग जैसे अनेक कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन खपा दिया। प्रदेश में वर्तमान में कार्यकर्ताओं की तीसरी और चौथी पीढ़ी संगठन को संभाल रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आजादी के अमृतकाल में राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया है। इस संकल्प की पूर्ति के लिए मध्यप्रदेश और देश में भाजपा की सरकारें होना जरूरी है।

    केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी यादव शनिवार को भोपाल में आयोजित प्रवासी विधायकों की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। दरअसल, मप्र में विधानसभा चुनावों को लेकर सूबे की सभी 230 सीटों के लिए चार राज्यों के विधायकों को फीडबैक लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शनिवार को इन विधायकों को भोपाल में आयोजित कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया।

    केन्द्रीय मंत्री यादव ने कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न प्रदेशों के विधायकों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आप लोग अपनी विधानसभा में हर समाज तक पहुंचें, मठ-मंदिरों और विभिन्न धार्मिक समुदायों के प्रमुख लोगों से संपर्क करें। पन्ना प्रमुखों से मिलें, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से चर्चा करें। मंडल और शक्ति केंद्रों की बैठक लें तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करें।

    उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में हाल में मध्यप्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना लांच की है, इस योजना की हितग्राही बहनों से मिलें। यादव ने कहा कि सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं, नागरिकों और हितग्राहियों तक यह संदेश पहुंचाएं कि भाजपा की सरकार ही सबसे अच्छी सरकार है। सत्र का संचालन प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग ने किया।

    Share:

    एक करोड़ के दान से एमवाय में गरीबों का इलाज

    Sun Aug 20 , 2023
    आयुष्मान कार्ड के बाद भी नहीं मिल पाता इलाज इंदौर । प्रदीप मिश्रा प्रदेश के सबसे बड़े एमवाय हॉस्पिटल (MY Hospital) में आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) योजना के बाद भी जरूरतमंदों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है। हालत यह है कि एमवायएच परिसर में संचालित सामाजिक संस्थाओं को सोशल मीडिया पर 24 घंटे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved