• img-fluid

    नेपाल में आई बाढ़ में फंसे MP के 23 लोग, सरकार से लगाई मदद की गुहार

  • October 01, 2024

    भोपाल: नेपाल (Nepal) में आई बाढ़ में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 23 लोग फंस गए हैं. सभी भगवान पशुपतिनाथ (lord pashupatinath) के दर्शन करने गए नेपाल के काटमांडू गए थे. लेकिन वह वहां फंस गए, जिसके बाद सभी ने केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है. 23 श्रद्धालुओं में डिंडौरी के 7, मंडला का एक, जबलपुर के 6 और रीवा के 8 श्रद्धालु शामिल हैं. उनका कहना है कि भारतीय दूतावास के अधिकारी कोई मदद नहीं कर रहे हैं. हालांकि सीएम मोहन यादव ने सभी को मदद का आश्वासन दिया है.

    एक श्रद्धालु ने बताया कि सिंधुली घाटी और काठमांडू के बीच काबरे जिले के मंगलतार पाला क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश हुई. सड़क बहने के चलते हम आगे नहीं बढ़ पाए. हमने स्थानीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को अपनी समस्या फोन करके बताई. वहीं नेपाल के बागमती के मुख्यमंत्री ने हमें हेलिकॉप्टर की मदद से सोमवार को धौली खेल अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद काठमांडू पहुंचाया गया है.


    मामले में सीएम मोहन यादव ने मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘नेपाल में हुए भूस्खलन में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से गए कुल 23 यात्रियों के फंसे होने की जानकारी प्राप्त हुई है. मध्य प्रदेश सरकार ने भारत सरकार की सहायता से काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल कर इनके गंतव्य स्थानों पर भेजने की व्यवस्था करने का आग्रह किया है. मैं आश्वस्त करता हूँ कि आप चिंतित न हों, आपको सकुशल गृह नगर तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था की जा रही है.’

    जबलपुर से पशुपति नाथ दर्शन करने गए परिवार ने बताया कि तेज बारिश की वजह से उनका परिवार वहां फंस गया है. वहां फंसे परिवारों ने वीडियो जारी करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से गुहार लगाते हुए कहा-हम लोगों को यहां से सुरक्षित निकाला जाए. एक और श्रद्धालु ने बताया कि यहां पर न ही खाने-पीने की व्यवस्था है और न ही रहने की बाढ़ में पूरा सामान बह गया है. नेपाल से भारत का बॉर्डर पार करने मे 18 से 24 घंटे का समय लग रहा है.

    वहीं जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने कहा है कि जबलपुर के 6 लोगों समेत 22 लोग फंसे हुए है. सभी सुरक्षित हैं. जिला प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर 07612623925 जारी किया है. इसके अलावा नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह के मोबाइल नंबर 9713813496 पर भी प्रभावित परिवार सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का कहना है कि रीवा के 6 से 8 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली है. शासन के जरिए कोऑर्डिनेट करेंगे. इन परिवारों की वापसी के लिए जो भी बेहतर होगा, वो करेंगे, क्योंकि मामला काठमांडू का है, इसलिए उच्च स्तरीय बात कर बेस्ट पॉसिबल सॉल्यूशन निकाला जाएगा.

    Share:

    MP में लागू होगा जेल सुधार अधिनियम, नोटिफिकेशन जारी

    Tue Oct 1 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश में 1 जनवरी 2025 से बंदी जेल सुधार अधिनियम (Prison Reform Act) लागू होगा. इसे लेकर सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी (Notification issued) कर दिया गया है. यह लागू होने के बाद सब कुछ बदल जाएगा. जेल के नाम से लेकर अधिकारियों के ‘पद नाम’ तक बदलेंगे. मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved