img-fluid

देश की राजधानी में कोरोना से 23 लोगों की मौत, 24 घंटे के भीतर पाए गए 21259 नए संक्रमित

January 12, 2022

नई दिल्‍ली । देश की राजधानी दिल्ली (Country Capital Delhi) में कोरोना (Corona) और ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में 21,259 नए कोरोना मामले मिले हैं. साथ ही एक दिन के भीतर 23 मरीजों की मौतों की भी पुष्टि हुई, यह आंकड़ा 16 जून के बाद सबसे ज़्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसी के साथ आज यहां पॉजिटिविटी रेट 25.65% दर्ज की गई है. 5 मई के बाद यह सबसे ज्यादा है. 5 मई 2021 को 26.36% संक्रमण दर थी.

अब राजधानी दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 74,881 तक पहुंच चुकी है जो बीते 8 महीने में सबसे ज्यादा है. 13 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज दिल्ली में पाए गए हैं. 13 मई 2021 को 77,717 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा था. दिल्ली में कोरोना की इस तीसरी लहर में 24 घंटे के भीतर 23 मरीजों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में अब कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 25,200 तक पहुंच चुका है.

दिल्ली में अभी 50,796 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4.70 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 93.70 फीसदी है. 24 घंटे में 12,161 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक कुल 14,90,074 लोग कोरोना को हरा चुके हैं. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या अभी 17,269 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.58 फीसदी है.

बता दें कि इससे पहले सोमवार को 19166 केस और रविवार को एक दिन में 22 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए थे. संक्रमण दर 25 और 23 फीसदी तक पहुंच गई थी. बीते 8 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले रविवार को ही सामने आए थे.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने के 11 दिन में 93 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इस पर दिल्ली सरकार ने नई पाबंदियां लागू कर दी हैं. साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो लोग कोविड मरीज हैं और जो होम आइसोलेशन में हैं उनके लिए हम एक अदभुत कार्यक्रम लेकर आए हैं. इन मरीजों को योग और प्राणायाम की ऑनलाइन क्लासेस दी जाएंगी.

बतादें कि 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस, 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी 10,665, 6 जनवरी को 15097, 7 जनवरी को 17335, 8 जनवरी को 20181, 9 जनवरी को 22751 और 10 जनवरी को यह आंकड़ा 19166 तक पहुंच गया है. वहीं, आज 21,259 नए केस निकले हैं. इससे पहले, दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे. इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस, 31 दिसंबर को 1796 केस आए.

Share:

सड़क हादसे में घायल हुए बॉलीवुड के 'टार्जन', पत्‍नी भी अस्‍पताल में भर्ती

Wed Jan 12 , 2022
मुंबई। अभिनेता हेमंत बिर्जे (Hemant Birje) की कार मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे(Mumbai-Pune Expressway) पर मंगलवार रात सड़क पर डिवाइडर से टकरा (road accident) गई जिससे वह और उनकी पत्नी घायल (wife injured) हो गईं. यह जानकारी पुलिस(Police) ने दी. पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब आठ बजे उर्से टोल प्लाजा के पास हुई. शिरगांव पुलिस (Shirgaon […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved