img-fluid

मप्र में मिले कोरोना के 23 नये मामले, 17 दिन से कोई मौत नहीं

October 03, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 23 नये मामले सामने (23 new cases of corona reported in last 24 hours.) आए हैं, जबकि 20 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 343 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार 17वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 11 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 3,921 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 23 पॉजिटिव और 3,898 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 157 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.5 रहा। नये मामलों में भोपाल और इंदौर में 5-5, बालाघाट, जबलपुर, खंडवा और रायसेन में 2-2 तथा ग्वालियर, कटनी, खरगोन, मुरैना और नरसिंहपुर में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 41 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां 17 दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,771 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 53 हजार 298 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,343 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,43,461 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 20 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 108 से बढ़कर 111 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 32 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 02 अक्टूबर को शाम छह बजे तक 4,227 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 31 लाख, 69 हजार 342 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः भोपाल हाट पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज, खादी के वस्त्र खरीदे, चरखा भी चलाया

Mon Oct 3 , 2022
– मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खादी उत्सव और प्रदर्शनी का अवलोकन किया भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार शाम को भोपाल हाट (Bhopal Haat) में 10 दिवसीय राष्ट्रीय खादी उत्सव (10 Days National Khadi Festival) और प्रदर्शनी के शुभारंभ दिवस पर पहुंचकर खादी के वस्त्र खरीदे। उन्होंने कहा कि वे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved