img-fluid

मप्र में मिले कोरोना के 23 नये मामले, 10 दिन से कोई मौत नहीं

September 26, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 23 नये मामले (23 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 21 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 227 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार 10वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 25 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 4,385 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 23 पॉजिटिव और 4,362 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 53 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.5 रहा। नये मामलों में इंदौर में 5, भोपाल में 4, नर्मदापुरम में 3, बालाघाट, जबलपुर और रायसेन में 2-2 तथा बैतूल, हरदा, रतलाम, शिवपुरी और उज्जैन में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 41 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां 10 दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,771 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 26 हजार 204 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,227 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,43,299 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 21 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 155 से बढ़कर 157 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 29 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 25 सितंबर को शाम छह बजे तक 163 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 20 लाख, 84 हजार 912 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

सीईपीए लागू होने के बाद भारत से यूएई का निर्यात बढ़कर 5.17 अरब डॉलर

Mon Sep 26 , 2022
-भारत से यूएई को होने वाला निर्यात जून-अगस्त के दौरान 14 फीसदी बढ़ा नई दिल्ली। भारत (India) और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) (United Arab Emirates – UAE)) के बीच मई में व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) (Comprehensive Economic Partnership Agreement-CEPA)) लागू हाने के बाद से निर्यात में इजाफा (increase in exports) हुआ है। दोनों देशों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved