पटना। देश में सबसे ज्यादा बुरे हालात बिहार के किसानों की है। यहां न मंडी है और न ही किसानों को उनके फसल का उचित दाम मिलता है। किसानों को धान का उचित मूल्य दिलाने के लिए हमारी पार्टी 23 दिसंबर से किसान-मजदूर रोजगार यात्रा की शुरुआत कर रही है। यह यात्रा वाल्मीकि नगर से शुरू होगी और प्रदेश के विभिन्न जिलों से गुजरेगी। आगे फिर भी किसानों को मक्का का उचित मूल्य दिलाने के लिए भी यात्रा निकालेंगे। ये बातें जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कही।
बिहार चुनाव के नतीजों पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि एनडीए ने चुनाव के दौरान पैसे के दम पर अच्छा इवेंट मैनेजमेंट किया। इससे जनता ने उसकी नाकामयाबियों के बावजूद एक बार फिर मौका दिया। मैं उम्मीद करता हूं कि नीतीश कुमार अपराध और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएंगे और रोजगार के नए अवसर सृजित करेंगे। साथ ही 19 लाख रोजगार और मुफ़्त कोरोना का टीका के चुनावी वादों को भी पूरा किया जाएगा।
जाप अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं को विधानसभा में जनता के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए। प्रवासी मजदूर, नियोजित शिक्षक, वित्त रहित प्रोफेसर, आशा, ममता पिछले कई वर्षों से अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन सरकार इनकी सुध नहीं ले रही। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved