img-fluid

खेतों में धू-धू कर जलने लगीं 23 लाशें, हर तरफ दिल दहला देने वाली चीत्‍कार; लगा काल धरती पर उतर आए

February 25, 2024

एटा: एक साथ यदि 23 शव धू-धूकर जलने लगे तो वहां की परिस्थितियों का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. जब एक साथ 23 शव गांव पहुंचे तो वहां के हालात का अंदाजा लगाना भी कठिन नहीं है. उत्‍तर प्रदेश के एक गांव में ऐसा ही हृदयविदारक दृश्‍य देखने को मिला जब सड़क हादसे में मारे गए 23 लोगों का शव एक साथ पहुंचा. ऐसा लगा मानो काल खुद यहां उतर आए हों. हर तरफ मातमी सन्‍नाटा पसर गया. घरों, गलियों, चौक-चौराहों से सिर्फ रोने और सिसकने की आवाजें आने लगीं. महिलाओं, बच्‍चों, पुरुषों, बुजुर्गों के करुण क्रंदन से लगा मानो आसमान रो पड़ा हो और और जमीन फट गई हो. कासगं सड़क हादसे में मारे गए 9 बच्‍चों और 13 महिलाओं समेत कुल 23 शवों का रविवार को खेत में एक साथ अंतिम संस्‍कार किया गया.

उत्तर प्रदेश में एटा जिले के नगला कसा और आसपास के गांवों में बच्चों और महिलाओं समेत 23 लोगों के शव एक साथ पहुंचे, तो हाहाकार मच गया. इन शवों का अंतिम संस्कार रविवार को नगला कसा और पास के गांवों के खेतों में ही किए गए. कासगंज के पटियाली इलाके में एक सड़क हादसे में बच्चों और महिलाओं समेत 23 लोगों की शनिवार को मौत हो गयी थी. जिले के पटियाली थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर एक पोखर में पलट गई थी. इस हादसे में नौ बच्चों और 13 महिलाओं समेत 23 लोगों की मौत हो गयी तथा कई घायल हो गये.

पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को लेकर परिजन गांव पहुंचे. उसके बाद से पूरे इलाके में करुण क्रंदन सुनाई पड़ रहा है, जिससे बड़ा ही हृदय विदारक दृश्य देखा गया. ग्राम पंचायत खिरिया के ग्राम प्रधान गिरीश चंद्र (48) ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘अपनी इतनी उम्र में हमने ऐसा हादसा नहीं देखा. चारों तरफ शोक की लहर दौड़ गई है.’ प्रधान ने बताया कि गांव में अपने-अपने खेतों में लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान राज्य सरकार के बेसिक शिक्षा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) संदीप कुमार सिंह, राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान और एटा के जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों समेत प्रशासनिक अमला नगला कसा पहुंचा.


अंतिम दर्शन के लिए आसपास के गांवों की भीड़ उमड़ पड़ी. खिरिया ग्राम पंचायत के नगला कसा के सर्वाधिक 18 लोगों की मौत हुई. इसके बाद ग्राम सगोगर रोरी के तीन बच्‍चों और एक महिला की मौत हुई, जबकि ग्राम बनार की एक 10-वर्षीय बालिका की मौत हो गई. प्रधान ने बताया कि गांव में बहुत ही दर्दनाक मंजर है. प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि शवों के अंतिम संस्कार के बाद मृतक आश्रितों और घायलों को सरकार द्वारा घोषित सहायता राशि के चेक प्रदान किये जाएंगे. प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संदीप सिंह एवं अनूप प्रधान ने प्रत्येक प्रभावित परिवार के घर जाकर सांत्वना दी. अंतिम दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि लोग धार्मिक या अन्य कार्यक्रमों के दौरान जिस तरह ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर जाते हैं उसे रोका जाना चाहिए, क्योंकि इस तरह के हादसे असहनीय दु:ख देकर जाते हैं. अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने कहा कि ये एक ऐसी हृदय विदारक घटना है जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है.

उत्‍तर प्रदेश के दोनों मंत्री ने कहा कि यात्रा की सहूलियत को ध्यान में रखकर ही कहीं निकलें. उन्होंने कहा कि योगी सरकार सभी मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद कर रही है और सरकार उनके साथ खड़ी है. प्रधानमंत्री कार्यालय के ‘एक्‍स’ अकाउंट पर मोदी ने कहा कि कासगंज दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा राज्‍य सरकार की ओर से भी राहत राशि प्रदान की जाएगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज हादसे पर दु:ख जताया है और हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया.

Share:

600 करोड़ की Kalki 2898 AD में 8 स्टार्स संग 2024 में प्रभास रचेंगे इतिहास

Sun Feb 25 , 2024
मुंबई: कल्कि 2898 (Kalki 2898 AD) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसमें प्रभास एक बार फिर ऑन स्क्रीन भगवान की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म को अब तक के भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी मूवी बताया जा रहा है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म के लेखक-सह-निर्देशक नाग अश्विन की इस आने वाली फिल्म […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved