• img-fluid

    23 करोड़ का मराठी संकुल नवम्बर तक बनेगा, फिर 6 माह इंटीरियर में लगेंगे

  • September 09, 2022

    संचालन कौन-सी एजेंसी करेगी इसका भी निर्धारण अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों की अगली बैठक में होगा

    इंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के तहत नगर निगम द्वारा एमजी रोड (MG Road) पर पुराने मराठी स्कूल की जगह भव्य व आधुनिक कला संकुल भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जिस पर लगभग 23 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। कल महापौर, विधायक, आयुक्त (Mayor, MLA, Commissioner) सहित अन्य अधिकारियों ने चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया। नवम्बर माह तक इस भवन का सिविल वर्क पूरा हो जाएगा, उसके बाद 6 माह का समय इंटीरियर का लगेगा।


    राजवाड़ा, गोपाल मंदिर से लेकर एमओजी लाइन और कला संकुल भवन सहित तमाम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे हैं। नगर निगम ने करोड़ों रुपए की राशि इन प्रोजेक्टों पर खर्च तो कर दी है, मगर अब सवाल यह है कि इनका संचालन-संधारण भविष्य में किस तरह किया जाएगा। जो निर्माणाधीन कला संकुल भवन हैं उसके संचालन के लिए भी उपयुक्त एजेंसी, संस्थाएं तलाशना पड़ेगी। हालांकि इसका निर्णय जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों की अगली बैठक में लिया जाएगा। कल स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता और अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव और क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय तथा आयुक्त प्रतिभा पाल को अभी तक हो चुके निर्माण कार्य की जानकारी दी। श्री गुप्ता के मुताबिक नवम्बर तक भवन निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन नए सिरे से इंटीरियर के टेंडर बुलवाए जा रहे हैं, उसकी मंजूरी और फिर काम में कम से कम 6 माह का समय तो लग ही जाएगा। श्री गुप्ता के मुताबिक यह प्रोजेक्ट 23 करोड की लागत से पूर्ण किया जा रहा है, जिसमें तल मंजिल, प्रथम मंजिल, द्वितीय मंजिल, तृतीय मंजिल के साथ ही अंडरग्राउण्ड पार्किंग का भी स्थान है, उक्त भवन निर्माण के अंतर्गत ऑडिटोरियम, ग्रीन रूम, महिला व पुरूष हेतु शौचालय, फु्रड कोर्ट, लायब्रेरी, प्रेक्टीस हॉल, इलेक्टीकल रूम, ड्रामा हॉल, डांस हॉल, आर्ट एवं क्राफट रूम, फोटोग्राफी गैलरी, स्टोर रूम, मल्टीपरपस हॉल, डॉरमेंन्ट्री, प्रायवेट रूम, ओपन टेरेस आदि निर्माणधीन कक्षो के साईज, उपयोगिता, सुविधा एवं कार्य योजना के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई।  इसके साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजबाडा, गोपाल मंदिर कॉम्पलेक्स जीर्णोद्धार कार्य के संबंध में भी निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गई।

    Share:

    जेल में बंद जालसाज पर फिर कार्रवाई, कई गरीबों को सताया

    Fri Sep 9 , 2022
    इन्दौर। जेल में बंद एक आदतन जालसाज (habitual fraud) के खिलाफ पुलिस (Police) ने कार्रवाई की है। उसके सताए लोगों में गरीब तबके के लोग ज्यादा हैं। एक पूर्व विधायक के भानजे का करीबी होने के चलते कई बार यह कार्रवाई से बच भी गया था। द्वारकापुरी पुलिस (Dwarkapuri Police) ने बताया कि अनोखीलाल निवासी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved