भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 228 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 263 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों (corona infected) की कुल संख्या 10 लाख 49 हजार 663 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना (Covid) से दो मरीज की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 247 नये संक्रमित मिले थे, जबकि दो मरीजों की मौत हुई थी। इनमें एक जबलपुर में 22 वर्षीय युवती की मौत हुई है, जबकि एक इंदौर में मौत होने की पुष्टि हुई है।
कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 7,930 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 228 पॉजिटिव और 7,702 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 53 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 3.0 रहा। नये मामलों में इंदौर में 90, भोपाल में 55, जबलपुर में 31, सीहोर और नरसिंहपुर में 6-6, रायसेन में 5, ग्वालियर और खरगोन में 4-4, डिंडौरी, हरदा, मुरैना और उज्जैन में 3-3, बैतूल, गुना, नर्मदापुरम, कटनी और रतलाम में 2-2 तथा अशोकनगर, खंडवा, मंडला, सागर और शिवपुरी में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 30 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में एक इंदौर और दूसरा जबलपुर का रहने वाला था। इसके बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,756 हो गई है।
बता दें कि जबलपुर में 2 दिन पहले ही इस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और मेडिकल अस्पताल में इसका इलाज जारी था. लगातार कोरोना मरीजों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. ऐसे में आम नागरिकों के लिए अब बढ़ता हुआ मौत का आंकड़ा चिंता का सबब है. गौरतलब है कि जिले में अब तक कोरोना से 804 मरीजों की मौत हो चुकी है.
प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 97 लाख 15 हजार 065 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,49,663 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,37,352 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 263 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 1592 से घटकर 1555 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 16 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।
इधर, प्रदेश में 30 जुलाई को शाम छह बजे तक एक लाख 11 हजार 543 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 43 लाख, 43 हजार 966 डोज लगाई जा चुकी है।