img-fluid

मप्र में कोरोना के 2276 नये मामले, 11 लोगों की मौत

March 29, 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona) के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 2276 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 88 हजार 683 और मृतकों की संख्या 3958 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। राज्य में इस साल 2021 में पहली बार नये संक्रमितों का आंकड़ा  (Corona infect data) 2200 के पार पहुंचा है। इससे पहले शनिवार को यहां 2142 नये संक्रमित मिले थे।


नये मामलों में इंदौर-603, भोपाल-498, जबलपुर-172, ग्वालियर-62, उज्जैन-69, रतलाम-84, सागर-35, छिंदवाड़ा-38, बैतूल-68, खरगौन-55, विदिशा-11, रीवा-15, धार-39, होशंगाबाद+19, नरसिंहपुर-52, शिवपुरी-19, सतना-15, बालाघाट-16, बड़वानी-35, देवास-35, शहडोल-18, मंदसौर-20, दमोह-10, खंडवा-16, रायसेन-31, कटनी-17, दतिया-10, शाजापुर-20, सिवनी-18, गुना-17, अलीराजपुर-25, बुरहानपुर-16, मंडला-12, पन्ना-10 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। मुरैना एकमात्र ऐसा जिला है, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 25,483 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 2276 पॉजिटिव और 23,209 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 288 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 8.9 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,86,407 से बढ़कर 2,88,683 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 67,791, भोपाल-49,987, जबलपुर-18,537, ग्वालियर-17,332, सागर-6087, खरगौन-6161, उज्जैन-5902, रतलाम-5576, रीवा-4372, धार-4376, बैतूल-4504, होशंगाबाद-4059, विदिशा-3947, शिवपुरी-3756, नरसिंहपुर-3801, सतना-3663, छिंदवाड़ा-3613, बालाघाट-3421, मुरैना 3280, नीमच 3248, बड़वानी 3291, देवास-3208, मंदसौर-3144, शहडोल 3153, दमोह-3055, सीहोर-3020, झाबुआ-2728, खंडवा-2707, रायसेन-2690, राजगढ़-2643, कटनी-2407, हरदा-2235, सीधी-2226, अनूपपुर-2181, छतरपुर-2146, सिंगरौली-2041,  शाजापुर-2004, दतिया-1997, सिवनी-1740, गुना-1700, श्योपुर-1616, भिण्ड-1521, अलीराजपुर-1423, उमरिया-1392, टीकमगढ़-1374, बुरहानपुर-1361, मंडला-1310, पन्ना-1254, अशोकनगर-1179, डिंडौरी-1104, निवाड़ी-699 और आगरमालवा-721 मरीज शामिल हैं।राज्य में आज कोरोना से 11 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर-जबलपुर के दो-दो और भोपाल, खरगौन, रतलाम, छिंदवाड़ा, खंडवा, रायसेन व शाजापुर जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3947 से बढ़कर 3958 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 955, भोपाल 629, ग्वालियर-235, जबलपुर-260, खरगौन-117, सागर-154, उज्जैन 110, रतलाम-88, धार-59, रीवा-35, होशंगाबाद-61, शिवपुरी-30, विदिशा-72, नरसिंहपुर-30, सतना-42, मुरैना-29, बैतूल-81, बालाघाट-14, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-27, बड़वानी-31, छिंदवाड़ा-55, सीहोर-48, दमोह-93, मंदसौर-36, झाबुआ-27, रायसेन-47, राजगढ़-70, खंडवा-66, कटनी-21, हरदा-37, छतरपुर-32, अनूपपुर-15, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-25, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-17, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-16, उमरिया-19, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-05, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-30, निवाड़ी-03 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 2,70,540 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 1075 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 12,995 से बढ़कर 14,185 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यह संख्या 14 हजार के पार पहुंच गई है।

Share:

इस साल नहीं होगा Indian Air Force का हवाई अभ्यास 'आयरन फिस्ट', यह है वजह...

Mon Mar 29 , 2021
नई दिल्ली । पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) में 10 माह से चीन (China) के साथ चल रहे गतिरोध की वजह से इस साल होने वाली भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की लाइव-फायर एक्सरसाइज ‘आयरन फिस्ट’ 2022 (Iron fist 2022) तक स्थगित कर दी गई है।​ ​भारत की वायु शक्ति को प्रदर्शित करने के लिए हर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved