नई दिल्ली । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के नवनियुक्त महानिदेशक कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh) ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों ने जेके पुलिस और भारतीय सेना के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जनवरी 2020 से लेकर अबतक 226 आतंकवादियों को मार गिराया है।
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के सीजीओ कांप्लेक्स में एक प्रेस वार्ता के दौरान सीआरपीएफ (CRPF) के महानिदेशक कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh) ने कहा, “वर्ष 2020 में कुल 215 आतंकवादी मारे गए थे, जबकि वर्ष 2021 में 17 मार्च तक 11 आतंकवादी मारे जा चुके हैं।”
आगे उन्होंने कहा कि उन आतंकवादियों में जैश का कमांडर सज्जाद अफगानी (Sajjad afghani) भी शामिल है, जो हाल में ही शोपियां मुठभेड़ के दौरान मारा गया था। इसी क्रम में सिंह ने बताया कि जनवरी 2020 से अबतक कुल आठ आतंकवादियों ने आत्म-समर्पण किया है।
सीआरपीएफ महानिदेशक ने इस बात की भी जानकारी दी कि जनवरी 2020 से अबतक कुल 275 हमले और मुठभेड़ की घटनाएं हुई हैं।
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) का ऑपरेश कुछ इस प्रकार का रहा
मारे गए आतंकवादी- 226
पकड़े गए आतंकवादी- 296
आतंकियों का आत्मसमर्पण – 08
इतने हुए हथियार बरामद 378
इतनी आईईडी बरामद 41
मुठभेड़ व हमले 275
एल.डब्ल्यू. ई पर भी सीआरपीएफ (CRPF) ने कसी नकेल
सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने बताया कि लगातार अभियानों और मारक क्षमता से माओवादियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुए उनके क्षेत्र को सीमित कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने माओवादियों के गढ़ कहलाए जाने वाले क्षेत्रों में काफी आगे तक प्रवेश कर लिया है।
उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी पहुंच को बढ़ाने और कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए 18 फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस भी स्थापित किए गए हैं। इससे खुफिया सूचनाओं के आधार पर ऑपरेशनों में तेजी आई है और आवश्यकता पड़ने पर तुरन्त कार्रवाई करने में बल सक्षम हुआ है।
महानिदेशक के अनुसार, हिरासत और आत्मसमर्पण करने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। वर्ष 2020 में 569 और 2021 में अबतक 141 नक्सली पकड़े गए हैं। वहीं वर्ष 2020 में 340 और 2021 में अबतक 108 नक्सलियों ने हिंसा का मार्ग छोड़कर आत्मसमर्पण कर दिया है।
वर्ष 2020 में 32 और 2021 में अबतक पांच नक्सली मारे गए हैं। दो दिन पहले यानी 16 मार्च को भी 205 कोबरा और बिहार पुलिस ने बिहार के गया जिले में चार नक्सलियों को मार गिराया हैं। उनमें 10 लाखा का इनामी जोनल कमांडर अमरेश सिंह और तीन उप जोनल कमांडर शामिल था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved