img-fluid

मप्र में कोरोना के 223 नये मामले, चार दिन बाद एक मौत

August 05, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 223 नये मामले (223 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 238 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 50 हजार 675 हो गई है। वहीं, चार दिन बाद राज्य में कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 226 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 7,108 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 223 पॉजिटिव और 6,885 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 49 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 3.1 रहा। नये मामलों में इंदौर में 72, भोपाल में 53, जबलपुर में 24, सीहोर में 14, ग्वालियर में 11, राजगढ़ में 6, नरसिंहपुर में 5, हरदा, नर्मदापुरम, कटनी, मंडला और मुरैना में 4-4, दमोह, रायसेन और उज्जैन में 3-3, धार में 2 तथा अशोकनगर, बालाघाट, छतरपुर, दतिया, डिंडौरी, सागर और शिवपुरी में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 29 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। मृतक जबलपुर का रहने वाला था। इसके बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,757 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 97 लाख 50 हजार 259 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,50,675 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,38,454 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 238 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 1480 से घटकर 1464 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 15 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 04 अगस्त को शाम छह बजे तक 79 हजार 811 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 60 लाख, 63 हजार 865 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

दमोहः बाइक के झगड़े में पिता ने काटा बेटे का हाथ, थाने पहुंचा

Fri Aug 5 , 2022
दमोह। जिले के जेरठ पुलिस चौकी (jerat police post) अंतर्गत ग्राम बोबई में गुरुवार शाम को बाइक (bike) मांगने को लेकर हुए विवाद में एक पिता (Father) ने कुल्हाड़ी से अपने ही बेटे का हाथ काट (cut his own son’s hand with an ax) दिया। इसके बाद वह कुल्हाडी और हाथ लेकर थाने पहुंच गया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved