img-fluid

BMW कंपनी की 220i M Sport, कार भारत में हुई लांच, देखें कीमत व फीचर्स

January 13, 2021


वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्लू इंडिया ने भारत में एक अपनी नई BMW 2 Series Gran Coupe को मंगलवार को लॉन्च कर दिया है। बेहद ही आकर्षक डिजाइन और दमदार इंजन से लैस इस कार की कीमत 40.90 लाख रुपये इंट्रोडक्टरी तय की गई है। बता दें, इस कार को कंपनी ने पेट्रोल वर्जन में लॉन्च किया है जिसका उत्पादन बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चेन्नई में किया जाएगा। वहीं नई बीएमडब्ल्यू 220i Sport अब एम स्पोर्ट “M Sport” पैकेज में आती है। जिस पर कंपनी पहले ही इो डीजल इंजन की पेशकश करती है।

नई BMW 220i Sport में 2.0 लीटर ट्विन टर्बो फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 190bhp की पावर और 280nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही इस इंजन में कंपनी आठ लीटर स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का प्रयोग करती है। बीएमडब्लू की यह कार केवल 7.1 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है।


जिसमें इसका 2.0 लीटर चार-सिलेंडर युक्त डीजल इंजन 190bhp की पावर 400nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। डीजल इंजन पर इस कार की स्पीड की बात करें तो यह केवल 7.5 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। बीएमडब्लू 2 सीरीज़ ग्रैन कूपे चार रंगों में उपलब्ध है जिसमें अल्पाइन व्हाइट, ब्लैक सॅफायर, मेलबर्न रेड और स्टॉर्म बे शामिल है।। इसके अलावा ‘M Sport’ वेरिएंट में दो अन्य रंगों में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें मिस्नो ब्लू और स्नैपर रॉक्स दिए गए हैं।

नई कार के डिजाइन की बात करें तो बीएमडब्ल्यू 220 आई एम स्पोर्ट को स्पोर्टी लुक दिया गया है। है। यह सी-स्तंभ पर स्ट्रेच किए गए सिल्हूट और चार फ्रेमलैस दरवाजों से लैस है। इसके अलावा इस कार में फुल-एलईडी हेडलाइट्स और नए रूप वाली बीएमडब्ल्यू किडनी ग्रिल इसे ज्यादा आकर्षक बनाती है।

Share:

ये लोग सोच समझ कर लगवाएंं Coronavirus Vaccine

Wed Jan 13 , 2021
नई दिल्‍ली। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों में अब कमी आने लगी है. वहीं दूसरी तरफ कई देशों में लोगों को वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) देने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. फाइजर-बायोएनटेक, मॉडर्ना, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका जैसी वैक्सीन अपने ट्रायल में सफल साबित हो चुकी हैं और इनके बहुत कम साइड इफेक्ट्स पाए गए हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved