नई दिल्ली: भारत सरकार (Indian Government) ने 22 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक (22 Youtube Channels Blocked) कर दिया है. आईटी नियम, 2021 के तहत पहली बार 18 भारतीय यूट्यूब न्यूज चैनल ब्लॉक (Youtube Channels Blocked) किए गए हैं. इसके अलावा, पाकिस्तान (Pakistan) में मौजूद चार यूट्यूब (Youtube) न्यूज चैनलों को भी ब्लॉक किया गया है. इस तरह कुल मिलाकर भारत सरकार ने 22 यूट्यूब न्यूज चैनलों पर कार्रवाई की है.
दरअसल, ये कार्रवाई इसलिए की गई है, क्योंकि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का कहना है कि ये यूट्यूब न्यूज चैनल भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित भ्रामक जानकारी फैला रहे थे. इन यूट्यूब चैनलों पर आरोप है कि ये टीवी न्यूज चैनलों के लोगों और झूठे थंबनेल के जरिए दर्शकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे.
यूट्यूब चैनलों के अलावा, तीन ट्विटर अकाउंट्स, एक फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज वेबसाइट को भी ब्लॉक किया गया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बताया है कि इन चैनलों को ब्लॉक करने के लिए आईटी नियम, 2021 का इस्तेमाल किया गया है. ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनलों की कुल व्यूवरशिप 260 करोड़ से अधिक थी. ये चैनल भारत के विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था जैसे संवेदनशील मुद्दों पर सोशल मीडिया पर झूठी खबरों को प्रसारित कर रहे थे. इसके अलावा, राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी झूठी खबरें फैलाई जा रही थीं.
पाकिस्तान में मौजूद चैनलों द्वारा प्रसारित किया गया भारत विरोधी कंटेट
मंत्रालय ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों, जम्मू-कश्मीर, आदि जैसे विभिन्न विषयों पर फर्जी समाचार पोस्ट करने के लिए कई यूट्यूब चैनलों का इस्तेमाल किया गया था. कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत विरोधी कंटेट भी प्रसारित किया जा रहा था. इसके लिए पाकिस्तान में मौजूद चैनलों की मदद ली जा रही थी. मंत्रालय ने बताया कि ये देखा गया कि इन भारतीय यूट्यूब चैनलों द्वारा यूक्रेन में मौजूदा स्थिति से संबंधित घटनाओं पर बड़ी मात्रा में झूठ फैलाया गया. उनका इरादा विदेशी मुल्कों के साथ भारत के रिश्तों को खराब करना था. इन चैनलों से भारत के खिलाफ भी न्यूज प्रसारित की गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved