रंगून। म्यांमार (Myanmar) में सेना के तख्तापलट (Army Coup) के खिलाफ पिछले 65 दिनों से आंदोलन जारी (Movement has been going on for 65 days) है। इस आंदोलन में अब तक 550 से भी ज्यादा लोगों की मौत (More than 550 people died) हो चुकी है। हाल ही में म्यांमार तख्तापलट (Coup) के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली एक 22 वर्षीय महिला काफी चर्चाओं में हैं। 22 वर्षीय म्यांमार की मॉडल हैन ले (22 Year Old Myanmar model Han Le) विरोध का नया चेहरा उभरकर सामने आई हैं। हैन ले पिछले हफ्ते आयोजित किए गए मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ब्यूटी पीजेंट तो नहीं जीत सकी लेकिन उनके काम के लिए पूरी दुनिया उन्हें जरूर याद रखेगी। पीजेंट के दौरान अपने भाषण में हैन ले ने अपने देश के लिए दुनिया से तत्काल मदद की मांग की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved