नई दिल्ली । एक 22 साल की लड़की (22 year old girl) को 50 साल के शख्स (50 year old man) से प्यार (love) हो गया. शख्स पेशे से इलेक्ट्रिशियन (electrician) है. वो लड़की के घर रिपेयरिंग के लिए आया था. इसी दौरान लड़की ने उसे पहली बार देखा था. दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुराए और चंद दिनों बाद शख्स ने लड़की को प्रपोज कर दिया. लड़की ने भी हामी भर दी और आगे चलकर उन्होंने शादी (wedding) कर ली.
22 साल की इस लड़की का नाम साइमा है, जो पाकिस्तान के लहौर की रहने वाली है. साइमा ने अपने से 28 साल बड़े मंसूर से शादी की है.
साइमा कहती हैं कि घर की लाइट्स और पंखे खराब थे. उन्हें ठीक करने के लिए इलेक्ट्रिशियन मंसूर को बुलाया गया. जब घर में मंसूर ने मुझे देखा तो मुस्कुरा दिए, मैं भी उन्हें देखकर मुस्कुराई. इसके बाद वो कई दफा रिपेयरिंग के लिए घर आए और नजरों-नजरों में बात होती रही.
मंसूर ने कैसे साइमा को किया प्रपोज?
प्रपोज करने के सवाल पर मंसूर कहते हैं कि मैंने साइमा को सीधे कह दिया कि वो मुझे पसंद हैं. मैं आपसे शादी करना चाहता हूं. मंसूर के मुताबिक, ये सुनकर साइमा ने बड़ा अजीब रिएक्शन दिया. वो कहते हैं कि शायद ऐसा मेरी उम्र की वजह से था.
वहीं, साइमा कहती हैं कि मंसूर ने उन्हें Love You कहकर प्रपोज किया था. जवाब में मैंने भी I Love You Too कह दिया.
शादी में आईं तमाम अड़चनें
हालांकि, उनकी लव स्टोरी इतनी सिम्पल भी नहीं है. बकौल साइमा जब उन्होंने मंसूर से शादी की बात अपनी मां से कही तो उन्हें खूब डांट पड़ी. पैरेंट्स ने साइमा को फटकार लगाई. उन्होंने कहा- मेरा दिमाग खराब हो गया है. हालांकि, जब मंसूर की मां और बहन साइमा के घर आए तो बात बनती दिखी. लेकिन तब भी खूब झगड़े हुए.
उधर, मंसूर को उसके दोस्तों ने कहा कि उसे साइमा से शादी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि वो बहुत छोटी है. कई लोगों ने मंसूर को ताने भी मारे. लेकिन कपल ने एक दूसरे के साथ रहने का मन बना लिया था. वो हर हाल में शादी करना चाहते थे और आगे चलकर उन्होंने ऐसा किया भी. साइमा कहती हैं कि शादी के बाद उनकी लाइफ बहुत अच्छी गुजर रही है. कपल ने एक दूसरे को केयरिंग बताया है.
मंसूर ने साइमा के लिए ‘तुमसे मिल के ऐसा लगा…’ गाना भी सुनाया. मंसूर ने कहा कि साइमा से शादी के बाद उनकी किस्मत बदल गई है. अब उन्हें बड़े कॉन्ट्रैक्ट मिलने लग गए हैं. कपल अपनी जिंदगी में बेहद खुश है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved