सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले से बड़ी खबर है. यहां चित्रकूट और उससे लगे जंगलों में 22 बाघों ने डेरा डाल लिया है. ये बाघ दिन हो या रात कभी भी बीच सड़क पर निकल आते हैं. उनका मूवमेंट देख प्रशासन तो हैरान है ही, लोग भी दहशत में हैं. इन बाघों को कभी भी आते-जाते रास्तो पर घूमते देखा जा सकता है. इनका मूवमेंट कई सीसीटीवी में कैद हो चुका है. लोगों ने बाघों के मूवमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वीडियो वायरल हो गया है.
मझिगंवा एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने बताया कि सतना जिले के मझिगंवा, चित्रकूट क्षेत्र के जंगलों और गांवों के आसपास दर्जनों बाघों ने अपना बसेरा बना लिया है. पन्ना जिले से आए इन बाघों को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. प्रशासन का मानना है कि इस क्षेत्र में छोटे-बड़े करीब 22 बाघ विचरण कर रहे हैं. इस देखते हुए प्रशासन ने लोगों के लिए एडवायजरी भी जारी की है.
जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया
जिला प्रशासन ने लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है कि वे जंगलों में न जाएं. क्योंकि, जंगल में हिंसक जानवर घूम रहे हैं. दूसरी ओर, जिन गांवों बाघ की मौजूदगी देखी जा रही है, वहां जिला प्रशासन और वन अमला लोगों को जागरूक कर रहे हैं. अधिकारी-कर्मचारी लोगों को बाघ से बचने के उपाय बता रहे हैं. दूसरी ओर इन बाघों के मूवमेंट से लोग जबरदस्त तनाव और डर में हैं. गांवों में सन्नाटा पसरा है.
खेत नहीं जा पा रहे गांववाले
गांववाले घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. उनके अंदर डर इतना है कि वे रोजमर्रा के भी काम नहीं कर पा रहे. किसान भी खेत नहीं पहुंच पा रहे हैं. इस वजह से उनकी फसलों को आवारा जानवर चट कर रहे हैं. ग्रामीणों के मुताविक अब तो इस इलाके के लोगों को सड़कों के किनारे, खेतो में बाघ दिखना आम बात हो गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved