img-fluid

निजी कालेजों में 22 फीसदी सीटें खाली

November 11, 2021

  • कालेज एडमिशन में 30 नवम्बर तक का मौका…

भोपाल। जुलाई में शिक्षण सत्र शुरू होता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की गाइड लाइन का पालन करने और परीक्षाएं पूरी कराने के लिए यूनिवर्सिटी (University) के चार महीने बीत गए। अब सीमित संख्या में छात्रों की कक्षाएं शुरू हो रही हैं। छात्रों को ऑफलाइन कक्षाओं में बैठना है तो कोरोना (Corona) का सेकंड डोज लगाना जरूरी किया गया है। डेढ़ साल से ज्यादा समय कोरोना (Corona) के बीच बीतने के बाद निजी शिक्षण संस्थाओं में इस बार भी छात्रों ने एडमिशन के लिए कुछ खास उत्साह नहीं दिखाया है। यूजी-पीजी की निजी कालेजों में सीटें खाली रहने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने 30 नवम्बर तक एडमिशन के लिए गाइड लाइन (Guide Line) जारी की थी।



22 फीसदी निजी कालेजों में सीटें खाली रह गई थीं। अब छात्रों को अपनी पसंद के विषय चुनने के लिए यह अंतिम अवसर रहेगा। इसके साथ ही सरकारी कालेजों में पढ़ाई शुरू हो गई है। अब ऑफलाइन कक्षाओं में छात्रोंं को बैठना है तो इसके लिए कोरोना का दूसरा टीका लगवाना होगा। इस बार कालेज का शिक्षण सत्र चार महीने देरी से चल रहा है। दिसम्बर के समय में सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो जाती हैं। वहीं नई शिक्षा नीति को लेकर भी अभी गाइड लाइन का इंतजार है। कुल मिलाकर कालेज की कक्षाओं में पढ़ाई तो शुरू हो जाएगी, लेकिन वर्तमान सत्र को एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार चलाना आसान नहीं है। उच्च शिक्षा विभाग से यूनिवर्सिटी को इस सत्र में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए गाइड लाइन का इंतजार अभी भी है, जबकि परीक्षा फार्म भरने के लिए समय-सीमा शुरू हो गई है।

Share:

12 नवंबर को तीसरी से 10वीं के विद्यार्थियों का सर्वे

Thu Nov 11 , 2021
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के लिए कक्षा तीन से कक्षा 10वीं तक के विद्यार्थियों को हाजिर होने को कहा भोपाल। 12 नवंबर को लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Public Instruction) ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के लिए कक्षा तीन से कक्षा 10वीं तक के विद्यार्थियों को हाजिर होने को कहा है। कई निजी स्कूल (Private School) अभी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved