• img-fluid

    इंदौर के 22 निजी अस्पतालों को किया ग्रीन जोन में शिफ्ट

  • May 28, 2021


    इंदौर। इंदौर के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने कोरोना मरीजों की संख्या कम होने के मद्देनजर इंदौर के 22 अस्पतालों को ग्रीन श्रेणी में शिफ्ट किया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिंह द्वारा गत दिवस जारी किए गए आदेश के तहत इंदौर जिले के 21 अस्पतालों को ग्रीन जोन में रखा गया था। इस तरह अब तक कुल 43 निजी अस्पतालों को ग्रीन जोन में शिफ्ट किया जा चुका है।


    अपर कलेक्टर डॉक्टर अभय बेडेकर ने बताया है कि इस संबंध में जारी आदेश अनुसार जिन अस्पतालों को ग्रीन जोन में रखा गया है उनमें अनमोल अस्पताल, मुल्तानी अस्पताल महू, फील अस्पताल, राज अस्पताल, संजीवनी अस्पताल रंगवासा, राम कृष्ण अस्पताल, रिया अस्पताल, मानपुर अस्पताल मानपुर, साईं कृपा अस्पताल, संगम अस्पताल, जीडी अस्पताल, अलनूर अस्पताल, श्री गणेश अस्पताल, बापट अस्पताल, सम्यक अस्पताल, नाहर अस्पताल, सिटीजन अस्पताल, मास्क अस्पताल, जीबीएल अस्पताल, श्री पीडी सिद्धिविनायक अस्पताल, इंद्रा मेमोरियल अस्पताल तथा आर्यन अस्पताल शामिल हैं।

    अस्पताल प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह उन्हीं मरीजों का उपचार करेंगे जो कि कोविड-19 के पुष्ट नहीं है। जो भी कोरोना मरीज आदेश दिनांक तक उपचाररत थे उनका उपचार अपने अस्पताल में जारी रख सकेंगे। कोरोना के नए मरीज भर्ती नहीं करेंगे।

    पूर्व में 21 अस्पतालों को किया गया था ग्रीन जोन में परिवर्तित
    कलेक्टर सिंह ने गत दिवस जारी किए गए आदेश के तहत इंदौर के 21 अस्पतालों को ग्रीन श्रेणी का घोषित किया है। जारी आदेश अनुसार जिन अस्पतालों को ग्रीन जोन में रखा गया है उनमें तुलसी वरदान अस्पताल,एनएमएच अस्पताल महू, तिवारी अस्पताल, मयंक अस्पताल, राबर्ट अस्पताल, रमा हेल्थ केयर अस्पताल, महावीर अस्पताल, बांठिया अस्पताल, यूनिवर्सल अस्पताल, आस्था अस्पताल, मेडीप्लस अस्पताल, धनवंतरी अस्पताल, करुणा अस्पताल, सुयोग अस्पताल, खंडेलवाल अस्पताल, शुक्ला अस्पताल, प्रमिला अस्पताल, मेडिस्क्वेयर अस्पताल, सनराइज अस्पताल, श्री गुरु कृपा अस्पताल तथा सेवालय अस्पताल शामिल हैं।

    Share:

    राजस्‍थान में पतंजलि के सरसों तेल में मिलावट की शिकायत, फैक्ट्री सीज

    Fri May 28 , 2021
    अलवर। एलोपैथी पर टिप्पणी मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन Indian Medical Association(IMA) के 1000 करोड़ रुपए के मानहानि का केस के बाद बाबा रामदेव(Baba Ramdev) अब राजस्थान सरकार(Rajasthan Government) के निशाने पर भी आग गये हैं। सरकार की ओर से गुरुवार देर रात बाबा रामदेव(Baba Ramdev) की पंतजलि कंपनी (Patanjali Company) के सरसों के तेल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved