img-fluid

इंदौर में 11 महीने में 22 गर्भवती महिलाएं और 311 पुरुष एचआईवी पॉजिटिव मिले

November 30, 2021

कल विश्व एड्स दिवस है….
इंदौर।  कल विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) पर दुनियाभर में जन जागरण (Public Awareness) के लिए जहां वैचारिक संगोष्ठी (Ideological Seminar) आयोजित की गई है वहीं इंदौर में भी एड्स पीडि़तों की बढ़ती तादाद को देखते हुए जनजागरण (Public Awareness) के लिए स्वास्थ्य विभाग (Health Department)  द्वारा रैली निकाली जाएगी।


एड्स (AIDS) को लेकर दुनियाभर में वैसे तो काफी सतर्कता बरती जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी यह भयानक बीमारी अपना रूप दिखाती रही है। इंदौर में ही 1 जनवरी 2021 से नवम्बर 2021 तक के पिछले 11 महीनों में एक लाख से अधिक एचआईवी (HIV) के संदिग्ध पुरुष व महिलाओं (Male Female) की जांचे की गई, इनमें महिलाओं की संख्या 50,333 तो वंही पुरुषों की संख्या 55171 थी। जांच के दौरान इनमे से 311पुरुष व 22 गर्भवती महिलाएं एचआईवी पाजिटिव (HIV Positive) पाई गई है, जिनका जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण विभाग द्वारा इलाज किया जा रहा है। इस भयानक बीमारी का अब तक कोई स्थाई इलाज प्राप्त नहीं हो सका है। हालांकि कुछ ऐसी दवाइयां (Medicines ) ईजाद हुई है जिससे पीडि़त की उम्र बढ़ाई जा सकती है। इस बीमारी का मुख्य कारण यौन संबंधों के साथ ही रक्त संक्रमण बताया जाता है जिसके संबंध में लगातार जनजागरण (Public Awareness) चलाया जा रहा है।


जिला स्वास्थ्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी (District Health Chief Medical Officer) ने बताया एचआईवी एड्स सम्बन्धित बीमारी के विषय मे लोगो को जागरूक करने के लिए कल एड्स दिवस पर जिला स्वास्थ्य कार्यालय एमटीएच कम्पाउंड से सुबह साढ़े 8 बजे जनजागरण रैली निकाली जायगी ।

Share:

सत्ता और संगठन की बैठक इंदौर में होने से दिनभर चलती रही राजनीतिक अटकलें, बड़े नेता बैठक कर चले गए

Tue Nov 30 , 2021
इंदौर। पहली बार अचानक इंदौर (Indore)  में भाजपा (B J P) के राष्ट्रीय और प्रादेशिक (national and regional)स्तर के नेताओं की बैठक होना कई राजनीतिक अटकलों को जन्म दे रहा है। बैठक का एजेंडा भी भाजपा (B J P)  की ओर से सार्वजनिक नहीं किया गया और न ही मीडिया को इसकी जानकारी दी। बैठक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved