इन्दौर। कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 हजार तक पहुंचने जा रहा है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 814 हो गया है। बीते 24 घंटे में 404 और कोरोना मरीज बढ़ गए, वहीं 22 फीसदी अधिक पुरुष संक्रमण का शिकार हुए। लगभग 29 हजार पुरुषों की तुलना में साढ़े 18 हजार महिलाएं संक्रमित हुई हैं। इनमें 21 से 40 वर्ष तक के लोग ज्यादा शामिल हैं, लेकिन मृत्यु दर बुजुर्गों और अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों की ज्यादा रही है। बीते 24 घंटे में 204 इलाकों में 404 मरीज और मिले, जिनमें सबसे अधिक सुदामा नगर, विजय नगर और बाणगंगा में मिले।
कोरोना मरीजों की अभी तक कुल संख्या 49 हजार 99 हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 4669 सैम्पलों की जांच में 4248 नेगेटिव और 402 पॉजिटिव बताए गए हैं। हालांकि सुबह जारी क्षेत्रवार सूची में 204 क्षेत्रों में 404 मरीज पाए गए हैं। वहीं जिला कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग प्रभारी डॉ. अनिल डोंगरे के मुताबिक महिलाओं की तुलना में पुरुषों में कोरोना संक्रमण 22 फीसदी अधिक देखा गया है। वहीं युवा अधिक पॉजिटिव हुए, लेकिन बुजुर्गों और अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों की मौत का प्रतिशत अधिक रहा है। 70 प्रतिशत से ज्यादा 21 से 60 साल की उम्र के लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं। वहीं 21 से 40 वर्ष तक की उम्र के संक्रमित रोगियों की संख्या साढ़े 17 हजार रही है, जिनमें से लगभग 11 हजार पुरुष तो साढ़े 6 हजार महिलाएं शामिल रही हैं। इसी तरह लगभग 16 हजार कोरोना संक्रमित 41 से 60 वर्ष की उम्र के मिले। इनमें भी लगभग 9 हजार 850 से अधिक पुरुष और 6 हजार से अधिक महिलाएं शामिल रही हैं। अगर प्रतिशत की बात की जाए तो 61 प्रतिशत से ज्यादा पुरुष और 38 प्रतिशत के लगभग महिलाएं संक्रमण का शिकार हुई हैं। इसका कारण यह है कि कामकाज के कारण पुरुषों को ज्यादा बाहर निकलना पड़ा और वे कोरोना की चपेट में आए। महिलाएं कामकाजी या अन्य कारण से शिकार बनीं। 61 से 80 वर्ष के साढ़े 7 हजार जो संक्रमित मिले, उनमें भी साढ़े 4 हजार से अधिक पुरुष हैं। वहीं 24 घंटे में 404 मरीज मिले, जिनमें सबसे अधिक सुदामा नगर, विजय नगर और बाणगंगा में 35 मरीज और बढ़े तो एमजी रोड और एबी रोड पर 19, वहीं श्रीकृष्ण एवेन्यू लिम्बोदी में 8 तो बिचौली मर्दाना में 7 मरीज मिले।
डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीजों की मौत ज्यादा
अभी तक अधीकृत रूप से कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग ने 814 बताया है। इनमें से सबसे अधिक डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीज शिकार हुए। लगभग 392 डायबिटीज और 345 ब्लड प्रेशर के मरीज रहे हैं। इसके अलावा हृदय रोग के 121 तो अस्थमा के 76 और अन्य बीमारी, जिनमें किडनी, कैंसर से लेकर अन्य के मरीज भी कोरोना के चलते काल-कवलित हो गए। इनमें भी अधिक उम्र के लोगों में अधिक खतरा बताया गया है। हालांकि अभी तक 43717 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तो फिलहाल 4568 मरीजों का अस्पतालों और घरों में इलाज चल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved