img-fluid

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान हाई कमीशन से लौटे 22 भारतीय डिप्लोमैट

April 30, 2025

नई दिल्ली: पाकिस्तान और भारत के बीच कूटनीतिक तनाव बढ़ने के साथ ही इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के 22 सदस्य वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौट आए. इसमें तीन राजनयिक शामिल हैं. सूत्रों ने बुधवार (30 अप्रैल) को इसकी पुष्टि की. दूसरे समूह में दो और राजनयिक, 11 कर्मचारी और दो अतिरिक्त परिवार के सदस्य शामिल थे, जो आज सुबह ही रवाना हो गए. यह कूटनीतिक गतिविधि सैन्य तनाव बढ़ने के बाद हुई है, जिसमें दोनों पक्ष आने वाले दिनों में संभावित कार्रवाई को लेकर चेतावनी दे रहे हैं.


सूत्रों का कहना है कि भारतीय उच्चायोग कम स्तर पर काम कर रहा है क्योंकि आगे तनाव बढ़ने की आशंका के बीच एहतियाती उपाय लागू किए जा रहे हैं. इससे पहले, दोनों देशों के आव्रजन अधिकारियों को मंगलवार (29 अप्रैल) को ही जाने दिया गया था. हालांकि, उन्हें सारी रात बॉर्डर पर ही गुजारनी पड़ी थी. भारत की तरफ से जिन पाकिस्तानी अधिकारियों को भेजा गया है, उसमें मोहम्मद शब्बीर, तारिक महमूद और मोहम्मद मुश्ताक खान है. दूसरी तरफ पाकिस्तान से भारत आने वाले अधिकारियों के नाम राहुल कुमार राकेश, विरुलकर विनोद जनार्दन, अशोक कुमार और प्रीतम सिंह किरार हैं.

Share:

  • जाति जनगणना कराएगी केंद्र सरकार, मोदी कैबिनेट की मीटिंग में बड़ा फैसला

    Wed Apr 30 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली में मोदी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट मीटिंग की ब्रीफिंग करते हुए बताया कि सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला किया है. इसके साथ ही मीटिंग में किसानों के लिए भी बड़े फैसले किए गए हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved