img-fluid

रतलाम में दो दिन में 22 इंच वर्षा

September 17, 2023

  • धार, खंडवा, खरगोन में भी आसमानी कहर

इंदौर (Indore)। पिछले 48 घंटे में रतलाम में 22 इंच वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, उधर धार में भी केवल 24 घंटों में ही 12 इंच वर्षा हो गई, वहीं खंडवा, खरगोन में भी वर्षा का जलजला नजर आया। रतलाम के साथ ही इंदौर, धार, खंडवा खरगोन में भी वर्षा का कहर नजर आया। यहां की निचली बस्तियां तो दूर शहरी इलाकों में भी पानी इतना भरा हुआ है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। धार में 301.3 मिमी (लगभग 12 इंच) बारिश हुई, वहीं रतलाम में दो दिनों में 22 इंच तो पिछले 24 घंटों में 12 इंच वर्षा दर्ज की गई। इसी तरह खंडवा में 162 मिमी बारिश हुई है। खरगोन में हुई लगभग 4.5 इंच बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर है, जिसके कारण यहां की निचली बस्तियां डूब गई। उज्जैन में पिछले 24 घंटे में ढाई इंच बारिश हुई, लेकिन आसपास के बांधों से पानी छोड़े जाने से शिप्रा उफान पर है।



कहां कितनी वर्षा
धार 301.3
रतलाम 242.0
खंडवा 162.0
इन्दौर 144.7
खरगोन 110.0
उज्जैन 59.0
भोपाल सिटी 14.6
नर्मदापुरम 13.6
भोपाल 13.4
पचमढ़ी 10.2
शिवपुरी 7.0
रायसेन 6.2
ग्वालियर 4.9
गुना 4.2
सीधी 2.6
बेतूल 2.0
मलाजखंड 0.6
सागर 0.2

Share:

मोरटक्का पुल बंद...फंसे हजारों वाहन

Sun Sep 17 , 2023
इंदौर से मुंबई, महाराष्ट्र जाने वाले वाहन चालक परेशान इंदौर (Indore)। बड़वाह में नर्मदा नदी पर बने मोरटक्का पुल पर पानी आ जाने के कारण आवागमन बंद कर दिया गया है और ट्रैफिक को खलघाट पुल पर मोड़ दिया है, लेकिन वहां भी लोग परेशान हो रहे हैं। एक तरह से इंदौर-मुंबई रोड पूरा ठप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved